नई दिल्ली (इंटरनेट डेस्क)। Happy Diwali 2025 Wishes, Images, Quotes, Greetings, Messages, Status: भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन का खूबसूरत प्रतीक दीपावली कार्तिक माह की अमावस्या को हर साल मनाई जाती है। इस साल 20 अक्टूबर, सोमवार को दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। इस पर्व को हमेशा से ही सुख समृद्धि प्रदान करने वाला माना जाता है। यही वजह है कि इसमें गणेश जी और मां लक्ष्मी जी के विग्रह स्वरूप की पूजा अर्चना की जाती है। साथ ही पूरे घर को दीयों और लाइटों से रोशन किया जाता है। ताकि हमारे घर से सभी तरह का अंधकार और संकट दूर हो जाएं, साथ ही जीवन में सुख और समृद्धि छा जाए। इस दिवाली भी मां लक्ष्मी से करें प्रार्थना कि हम सबके लिए दीपावली बहुत शुभ हो। ऐसे ही शुभकामना संदेश अपनों के साथ करें शेयर...
1: दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें,
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं...
2: लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार,
आपके जीवन में आए खुशियां अपार
यही कामना है आपके लिए उपहार
दीपावली की बधाई...
3 : दीपावली में दीपक हजार हों
आपके घर खुशियों की बौछार हो,
दीपावली पर आप और आपके
परिवार को ढेरों शुभकामनाएं...
4: रंगोली से सजा हो आपका घर आंगन
दिवाली के त्योहार सा जगमगाए सारा जीवन
हैप्पी दिवाली 2025
दिवाली पर करें ये खास उपाय, मां लक्ष्मी होगी प्रसन्न घर में आएगा धन
5: ये दिवाली आपके घर में लाए खुशहाली
आप और आपके परिवार को हैप्पी दिवाली
6: गणपति और मां लक्ष्मी
आपके दुखों का नाश करें
और रोशनी के दीप
आपके घर में खुशहाली लाएं
दिवाली की ढेर सारी बधाई...
7: रोशनी का यह पर्व है, दीये तुम जलाना
पुरानी बातें भूलकर सबको गले लगाना
दिवाली के इस त्योहार को खुशियों से मनाना...
Happy Diwali 2025
8: घर में धन की वर्षा हो
दीपों से चमकती शाम आए,
सफलता मिले हर दिन
खुशियों का सदा पैगाम आए
दीपावली की शुभकामनाएं...
9: हर दम खुशियां हों आपके साथ
न कभी आपका दामन हो खाली
मेरी तरफ से विश यू हैप्पी दिवाली 2025
10: प्रकाश व खुशियों के महापर्व
दीपावाली में आपके जीवन में
सुख, शांति एवं समृद्धि आये।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं...