ICSE:10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से, देखें कब होगा कौन सा पेपर?

1 hour ago

ICSE Date Sheet 2026: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी CISCE ने ICSE क्लास 10वीं की डेट शीट जारी कर दी है. ये परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेंगी वहीं 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होकर 6 अप्रैल 2026 तक चलेंगी. जो स्टूडेंट्स बेसब्री से परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे थे वह अब आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना शेड्यूल चेक कर सकते हैं और PDF डाउनलोड कर ले सकते हैं. ये टाइम टेबल स्टूडेंट्स को अच्छे से प्लानिंग करने का मौका देगा ताकि वो अपनी पढ़ाई को सही दिशा दे सकें.

ICSE Exam 2026: डेट शीट कैसे चेक करें

अगर आप ICSE 10वीं का डेट शीट चेक करना चाहते हैं तो ये स्टेप्स फॉलो करें. सबसे पहले cisce.org की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. होमपेज पर ICSE 2026 schedule का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें. स्क्रीन पर डेट शीट ओपन हो जाएगी. सब्जेक्ट्स और डेट्स अच्छे से देख लें, फिर PDF डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें ताकि आगे के लिए रख सकें. ये प्रोसेस बहुत सिंपल है और कुछ मिनटों में हो जाएगा.

ICSE Exam Schedule 2026: CISCE 2026 की परीक्षा 6 अप्रैल तक 

CISCE ने आज ही ICSE 10वीं का पूरा टाइम टेबल जारी किया है. एग्जाम्स 12 फरवरी 2026 को सुबह से शुरू होंगे और 6 अप्रैल तक खत्म होंगे. इस शेड्यूल में सभी सब्जेक्ट्स जैसे इंग्लिश,मैथ्स, साइंस और दूसरे कोर सब्जेक्ट्स शामिल हैं. बोर्ड ने साफ कहा है कि स्टूडेंट्स टाइम टेबल फॉलो करें.अगर कोई चेंज होता है तो वेबसाइट पर अपडेट मिलेगा लेकिन अभी ये फाइनल वर्जन है.

ICSE 10th Exam Schedule 2026: पूरा डेट शीट, कौन सा पेपर कब होगा?

CISCE ने ICSE क्लास 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेंगी.हर सब्जेक्ट की डेट, दिन तय कर दिया गया है.17 फरवरी 2026 को मंगलवार को इंग्लिश लैंग्वेज यानी इंग्लिश पेपर 1 होगा और ये 2 घंटे का रहेगा. 20 फरवरी को शुक्रवार को लिटरेचर इन इंग्लिश यानी इंग्लिश पेपर 2 आएगा जो भी 2 घंटे का है. 21 फरवरी शनिवार को आर्ट पेपर 1 यानी स्टिल लाइफ 3 घंटे का होगा.23 फरवरी सोमवार को ग्रुप थ्री इलेक्टिव सब्जेक्ट्स जैसे रोबोटिक्स एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बेसिक डेटा एंट्री ऑपरेटर, डाइटेटिक एड, कैटरिंग, अर्ली इयर्स फिजिकल एक्टिविटी फैसिलिटेटर, एबल्ड लर्नर टूल्स आदि 2 घंटे के पेपर होंगे. 25 फरवरी मंगलवार को हिंदी का पेपर 3 घंटे का आएगा. 27 फरवरी गुरुवार को आर्ट पेपर 2 यानी नेचर ड्रॉइंग या पेंटिंग 3 घंटे का होगा. 28 फरवरी शुक्रवार को ग्रुप टू सेकंड लैंग्वेजेस जैसे असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, लेप्चा, मिजो, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, ओडिया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, तेलुगु, तांगखुल, उर्दू आदि के पेपर 3 घंटे के होंगे.

ICSE 10th Exam datesheet 2026: मार्च में साइंस और सोशल स्टडीज के पेपर

1 मार्च 2026 को शनिवार को आर्ट पेपर 3 यानी ओरिजिनल कंपोजिशन 3 घंटे का होगा. 3 मार्च सोमवार को मैथमेटिक्स का पेपर 2½ घंटे का आएगा. 4 मार्च मंगलवार को आर्ट पेपर 4 यानी एप्लाइड आर्ट 3 घंटे का रहेगा. 6 मार्च गुरुवार को फिजिक्स यानी साइंस पेपर 1 का एग्जाम 2 घंटे का होगा.8 मार्च शनिवार को केमिस्ट्री यानी साइंस पेपर 2 आएगा जो 2 घंटे का है. 11 मार्च मंगलवार को हिस्ट्री एंड सिविक्स यानी एचसीजी पेपर 1 का पेपर 2 घंटे का होगा. 13 मार्च गुरुवार को ज्योग्राफी यानी एचसीजी पेपर 2 2 घंटे का आएगा. 15 मार्च शनिवार को बायोलॉजी यानी साइंस पेपर 3 का एग्जाम 2 घंटे का रहेगा. 18 मार्च मंगलवार को कंप्यूटर एप्लीकेशंस, इकोनॉमिक एप्लीकेशंस, कमर्शियल एप्लीकेशंस, एनवायरनमेंटल एप्लीकेशंस, फैशन डिजाइनिंग, फिजिकल एजुकेशन आदि ग्रुप टू इलेक्टिव्स के पेपर 2 घंटे के होंगे. 23 मार्च सोमवार को इकोनॉमिक्स ग्रुप टू इलेक्टिव 2 घंटे का होगा. 30 मार्च शनिवार को एनवायरनमेंटल साइंस ग्रुप टू इलेक्टिव का पेपर 2 घंटे का आएगा और इसी के साथ ICSE 10वीं के सारे एग्जाम्स खत्म हो जाएंगे.

ICSE 12th Date Sheet 2026: कब कब होंगे 12वीं के पेपर?

CISCE ने ISC क्लास 12वीं का फाइनल डेट शीट जारी कर दिया है और एग्जाम्स 12 फरवरी 2026 से शुरू होकर 6 अप्रैल 2026 तक चलेंगे. 12 फरवरी 2026 गुरुवार को साइकोलॉजी का पेपर होगा. 13 फरवरी शुक्रवार को इंग्लिश पेपर 1 यानी इंग्लिश लैंग्वेज का होगा.14 फरवरी शनिवार को आर्ट पेपर 3 यानी ड्रॉइंग और पेंटिंग का पेपर होगा. 16 फरवरी सोमवार को लीगल स्टडीज का एग्जाम होगा.17 फरवरी मंगलवार को इंग्लिश पेपर 2 यानी लिटरेचर इन इंग्लिश का पेपर होगा. 18 फरवरी बुधवार को होम साइंस पेपर 1 थ्योरी का पेपर है.19 फरवरी गुरुवार को इलेक्ट्रिसिटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स का पेपर होगा. 20 फरवरी शुक्रवार को दो पेपर हैं-जियोमेट्रिकल एंड मैकेनिकल ड्रॉइंग और अकाउंट्स, दोनों 3-3 घंटे के होंगे. 21 फरवरी शनिवार को मास मीडिया एंड कम्युनिकेशन का एग्जाम 3 घंटे का रहेगा. 23 फरवरी सोमवार को केमिस्ट्री पेपर 1 थ्योरी 3 घंटे का होगा. 25 फरवरी मंगलवार को कॉमर्स का पेपर 3 घंटे का आएगा. 27 फरवरी गुरुवार को आर्ट पेपर 1 यानी ड्रॉइंग और पेंटिंग फ्रॉम स्टिल लाइफ 3 घंटे का होगा.

ICSE 12th Schedule 2026:  मार्च में साइंस और ह्यूमैनिटीज के पेपर

2 मार्च 2026 को सोमवार को एनवायरनमेंटल साइंस पेपर 1 होगा. 6 मार्च शुक्रवार को बायोलॉजी पेपर 1 होगा. 7 मार्च शनिवार को फैशन डिजाइनिंग पेपर 1 थ्योरी, 9 मार्च सोमवार को इंडियन म्यूजिक हिंदुस्तानी और कर्नाटक दोनों 3 घंटे के पेपर होंगे. 11 मार्च बुधवार को बिजनेस स्टडीज का एग्जाम 3 घंटे का रहेगा. 13 मार्च शुक्रवार को बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, खासी, मिजो, मलयालम, नेपाली, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू, मॉडर्न आर्मेनियन, तिब्बती, अरबी, संस्कृत जैसे सब्जेक्ट्स के पेपर 3 घंटे के होंगे. 16 मार्च सोमवार को आर्ट पेपर 2 यानी ड्रॉइंग और पेंटिंग फ्रॉम नेचर का पेपर होगा. 18 मार्च बुधवार को फिजिक्स पेपर 1 थ्योरी का पेपर होगा.23 मार्च सोमवार को फिजिकल एजुकेशन का पेपर 3 घंटे का होगा. 24 मार्च मंगलवार को बायोटेक्नोलॉजी 3 घंटे का एग्जाम होगा.25 मार्च बुधवार को सोशियोलॉजी का पेपर 3 घंटे का रहेगा. 27 मार्च शुक्रवार को कंप्यूटर साइंस पेपर 1 थ्योरी 3 घंटे का होगा.28 मार्च शनिवार को आर्ट पेपर 4 यानी ओरिजिनल इमेजिनेटिव कंपोजिशन इन कलर 3 घंटे का आएगा. 30 मार्च सोमवार को पॉलिटिकल साइंस का एग्जाम 3 घंटे का होगा.

अप्रैल में आखिरी पेपर

1 अप्रैल 2026 को बुधवार को इलेक्टिव इंग्लिश का पेपर 3 घंटे का होगा. 3 अप्रैल शुक्रवार को हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट 3 घंटे का एग्जाम होगा. 4 अप्रैल शनिवार को आर्ट पेपर 5 यानी क्राफ्ट्स ए 3 घंटे का रहेगा. 6 अप्रैल सोमवार को ज्योग्राफी का पेपर 3 घंटे का आएगा और इसी के साथ ISC 12वीं के सारे एग्जाम्स खत्म हो जाएंगे.

Read Full Article at Source