IGI Airport से है आपकी फ्लाइट? तो भगवान से मनाएं पूरब की तरफ न बहे हवा, वरना..

1 week ago

Last Updated:April 11, 2025, 13:35 IST

Delhi IGI Airport News: दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर अपग्रेडेशन के लिए मुख्‍य रनवे 28/11 को चार महीनों के लिए बंद कर दिया गया. जिसकी वजह से फ्लाइट के शिड्यूल में देरी हो सकती है.

IGI Airport से है आपकी फ्लाइट? तो भगवान से मनाएं पूरब की तरफ न बहे हवा, वरना..

हाइलाइट्स

आईजीआई एयरपोर्ट का मुख्‍य रनवे अपग्रेडेशन के लिए हुआ बंद.अगले चार महीने तक जारी रहेगा मुख्‍य रनवे का अपग्रेडेशन.अब हवा का रुख तय करेगा फ्लाइट ऑपरेशन में डिले की दिशा.

Delhi IGI Airport News: यदि आप दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट से हवाई सफर पर जाने वाले हैं तो भगवान से मनाइए कि हवा का रुख पूरब की तरफ न हो. ऐसा हुआ तो आपकी फ्लाइट आंशिक रूप से प्रभावित हो सकती है. जी हां, बीते दिनों आईजीआई एयरपोर्ट के एक रनवे को मेंटिनेंस के लिए बंद कर दिया गया. ऐसे में, मौजूदा रनवे से फ्लाइट ऑपरेशन के लिए हवा का रुख काफी मायने रखने लगा है.

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट के मुख्‍य रनवे (28/10) के एक छोर को इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) को अपग्रेड करने के लिए 8 अप्रैल को बंद कर दिया गया है. यह अपग्रेडेशन आने वाले सर्दियों में CAT III ऑपरेशन को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. ऐसे करना से रनवे 28/10 से फ्लाइट मूवमेंट को बढ़ाया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो रनवे के अग्रेडेशन का काम पूरा होने में करीब चार महीने का समय लग सकता है.

एविएशन एक्‍सपर्ट्स के अनुसार, मुख्‍य रवने 28/10 से ऑपरेशन बंद होने की वजह से फ्लाइट के आवागमन में आंशिक तौर पर असर पड़ सकता है. यह असर उस समय अधिक होगा, जब रनवे पर हवा का रुख पूर्व की तरफ होगा. ऐसी स्थिति में प्‍लेन के टेकऑफ के लिए सिर्फ दो रनवे ही उपलब्‍ध होंगे. वहीं फ्लाइट लैंडिंग के लिए सिर्फ एक रनवे उपलब्‍ध होगा. साथ ही, प्‍लेन वसंत विहार की तरफ टेकऑफ करेंगे और द्वारका की दिशा से रनवे पर लैंड करेंगे.

ऐसी स्थिति होने पर फ्लाइट ऑपरेशन में देरी हो सकती है. आप यह भी मान लीजिए कोई फ्लाइट एक सेक्‍टर से डिले हुए थे, आगे वाले सभी सेक्‍टर्स में उनका प्रभाव पड़ेंगा. वहीं, हवा का रुख जब पश्चिम की तरह होगा, तब फ्लाइट का ऑपरेशन सामान तरीके से चलेगा. इन्‍हीं बातों को ध्‍यान में इंडिगो ने कहा है कि आईजीआई एयरपोर्ट में रनवे अपग्रेडेशन का काम फिलहाल चल रहा है और इसके जुलाई तक जारी रहने की उम्मीद है.

इंडिगो ने आगे कहा है कि इस दौरान फ्लाइट शेड्यूल प्रभावित हो सकते हैं. लिहाजा, हम सभी पैसेंजर्स को सलाह देते हैं कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले हमारी वेबसाइट या ऐप पर अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर देख लें. वहीं इस बाबत दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर डायल का कहना है कि फिलहाल रनवे अपग्रेडेशन का काम चल रहा है, जो एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने और यात्रा के अनुभवों को बेहतर बनाने के मकसद से किया जा रहा है.

First Published :

April 11, 2025, 13:35 IST

homedelhi-ncr

IGI Airport से है आपकी फ्लाइट? तो भगवान से मनाएं पूरब की तरफ न बहे हवा, वरना..

Read Full Article at Source