Last Updated:April 10, 2025, 18:49 IST
Delhi Airport News: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री में आग लगने की खबर से चारों तरफ हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.

दिल्ली एयरपोर्ट में आग लगने की खबर बाहर आते ही हड़कंप मच गया. (प्रतीकात्मक फोटो)
हाइलाइट्स
दिल्ली एयरपोर्ट पर आग लगने से मचा हड़कंप.डोमेस्टिक एरिया के फूड कोर्ट में लगी थी आग.संबंधित एजेंसीज ने शुरू की मामले की जांच.Delhi Airport News: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आग लगने की खबर से चारों तरफ हड़कंप मच गया. यह आग टर्मिनल थ्री के फूड कोर्ट एरिया के पास लगी थी. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. आग के चलते किसी तरह बड़े नुकसान की खबर नहीं हैं. वहीं आग लगने के कारणों को लेकर दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग, डायल सहित सभी संबंधित एजेंसीज ने जांच शुरू कर दी है. दिल्ली एयरपोर्ट में आग लगने की खबर से न केवल टर्मिनल में मौजूद मुसाफिर, बल्कि घरों में मौजूद उनके परिजनों के बीच हड़कंप मच गया. खबर फैलते ही हर कोई दिल्ली एयरपोर्ट से हवाई यात्रा के लिए निकले अपनों की कुशलता जानने की कोशिश में जुट गया.
First Published :
April 10, 2025, 18:49 IST