IGI एयरपोर्ट से फ्लाइट नहीं, इस शहर के लिए जाएगी बस, क्‍यों खुश हैं पैसेंजर?

1 week ago

Last Updated:April 08, 2025, 14:55 IST

Delhi Airport: आईजीआई एयरपोर्ट से फ्लाइट ही नहीं, गंतव्‍य तक पहुंचने के लिए अब बस सर्विस भी शुरू हो गई है. आईजीआई एयरपोर्ट से किस शहर के लिए शुरू हुई है यह सुविधा, जानने के लिए पढ़ें आगे...

IGI एयरपोर्ट से फ्लाइट नहीं, इस शहर के लिए जाएगी बस, क्‍यों खुश हैं पैसेंजर?

हाइलाइट्स

दिल्‍ली से आगरा के लिए शुरू हुई स्‍पेशल बस सर्विस.दिन में 2 स्‍पेशल बस आगरा-IGIA-आगरा के बीच होंगी ऑपरेट.पैसेंजर्स कंफर्ट के लिए बस में किए गए स्‍पेशल इंतजाम.

Delhi IGI Airport News: एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आपसे यह कहा जाए कि आपको फ्लाइट से नहीं, बल्कि बस से अपने गंतव्‍य तक का सफर पूरा करना है, तो शायद यह जानने के बाद आपको झटका लगेगा. पर इस खास शहर के लिए जाने वाले मुसाफिर इस ऐलान के बाद खासे खुश नजर आ रहे हैं. जी हां, दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा ही हुआ है.

आईजीआई एयरपोर्ट से उत्‍तर प्रदेश के इस ऐतिहासिक शहर के लिए बस से सफर की बात से पैसेंजर्स खासे उत्‍साहित हैं. दरअसल, आईजीआई एयरपोर्ट ऑपरेटर दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने रिगि ट्रांस टेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर एक खास सर्विस की शुरूआत की है. इस सर्विस के तहत, अब आईजीआई एयरपोर्ट से आगरा के लिए स्‍पेशल बस सर्विस की शुरूआत की गई है.

कब और कहां से चलेगी यह स्‍पेशल बस
डायल के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट से आगरा के बीच रोजाना दिन में दो बसें ऑपरेट की जाएंगे. आईजीआई एयरपोर्ट से आगरा के लिए पहली बस सुबह 11 बजे और दूसरी बस रात को 11 बजे रवाना होगी. वहीं आगरा से आईजीआई एयरपोर्ट के लिए पहली बस सुबह पांच बजे और दूसरी बस शाम को पांच बजे चलेगी. आईजीआई एयरपोर्ट पर यह बस टर्मिनल थ्री की एराइवल पार्किंग से मिलेगी.

उन्‍होंने बताया कि यह बस टर्मिनल थ्री की एराइवल पार्किंग से चलकर यह बस टर्मिनल वन के डिपार्चर लेन नंबर वन के पिलर नंबर दो से तीन के बीच रुकेगी. यहां से यह बस सीधे आगरा के लिए रवाना हो जाएगी. वहीं आगरा में यह बस फतेहाबाद रोड पर स्थित मायापुर बस लाउंज में ड्रॉप करेगी. वहीं से पैसेंजर को पिक करने के लिए यह बस दोबारा आईजीआई एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएगी.

यहां से ऑनलाइन बुक करा सकते हैं टिकट
इस लग्‍जरी बस में वॉशरूम, ऑनबोर्ड वाई-फाई, चार्जिंग पोर्ट और हेडफ़ोन के साथ पर्सनल इंटरटेनमेंट सिस्‍टम उपलब्‍ध कराया गया है. वहीं, पैसेंजर्स के कंफर्ट को ध्‍यान में रखते हुए पर्याप्त लेगरूम के साथ रिक्लाइनिंग सीटें लगाई गईं हैं. इसके अलावा, बस में ऑनबोर्ड पेंट्री की सुविधा भी उपलब्‍ध होगी. इस बस से आगरा जाने के लिए पैसेंजर https://www.newdelhiairport.in/delhi-airport-bus-service/delhi-to-agra/ से अपनी टिकट बुक करा सकते हैं.

First Published :

April 08, 2025, 14:55 IST

homenation

IGI एयरपोर्ट से फ्लाइट नहीं, इस शहर के लिए जाएगी बस, क्‍यों खुश हैं पैसेंजर?

Read Full Article at Source