Last Updated:May 11, 2025, 19:21 IST
Indian Army Story: कुछ करने का अगर अटूट दृढ़ इच्छा हो, तो हर सफलता कदमों में होती है. इसे सही साबित एक लड़की ने कर दिखाया है. साथ ही वह अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए पिता के सपने को साकार किया है.

Indian Army Story: भारतीय सेना में अधिकारी बनकर शहीद की बेटी ने विरासत संभाली हैं.
Indian Army Story: अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी लक्ष्य को पाना असंभव नहीं होता है. इसे सिद्ध एक शहीद की बेटी ने कर दिखाया है. उन्होंने मात्र तीन साल की उम्र में अपने पिता मेजर नवनीत वत्स को खो दिया था. इसके बाद उन्होंने भारतीय सेना में शामिल होकर अपने पिता की वर्दी पहनने का सपना साकार किया है. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम लेफ्टिनेंट इनायत वत्स (Lieutenant Inayat Vats) है.
दिल्ली विश्वविद्यालय से किया UG, PG की पढ़ाई
लेफ्टिनेंट इनायत वत्स हरियाणा के पंचकूला की रहने वाली हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएट और हिंदू कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई की हैं. इसके बाद वह चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) में शामिल हुई थी. हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें राजपत्रित पद की पेशकश की गई थी, परंतु उन्होंने सेना को ही अपनी मंज़िल चुना.
शहीद की बेटी, जिसने चुनी कठिन राह
हरियाणा के पंचकूला की रहने वाली इनायत वत्स अब भारतीय सेना में अधिकारी बन गई हैं. उनके पिता वर्ष 2003 में कश्मीर में एक आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शहीद हुए थे. उन्हें मरणोपरांत सेना पदक से सम्मानित किया गया था. इनायत ने अपने पिता और अपने दादा, जो कि कर्नल थे, दोनों की परंपरा को आगे बढ़ाने का निश्चय किया.
मां का अटूट समर्थन
लेफ्टिनेंट इनायत की मां शिवानी आर्मी पब्लिक स्कूल में शिक्षिका हैं. इनायत की इस उपलब्धि पर उन्हें गर्व है. उन्होंने बताया कि वह एक बहादुर आदमी की बेटी है. सभी को लगा था कि वह कोई सरकारी नौकरी चुनेगी और मेरे पास रहेगी, लेकिन उसने सेना को चुना. यह उसके खून में है. शिवानी ने अपने जीवन के कठिन समय में सेना को अपना सहारा माना.
ये भी पढ़ें…
MBA, BTech की डिग्री, NTPC दादरी में मैनेजर की नौकरी, अब मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
सीबीएसई 10वीं, 12वीं का क्या कल जारी हो सकता है रिजल्ट? देखें यहां लेटेस्ट अपडेट
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें