Last Updated:July 01, 2025, 11:13 IST
Bihar Viral News: सोशल मीडिया में सेंसेशन बनकर चर्चा में आए 'कच्चा बादाम" गाने ओरिजिनल गायक भुवन बडायकर, मधुर धुन वाली राणु मंडल और इंडियन डांसिंग अंकल के रूप में सुर्खियां बटोरने वाले संजीव श्रीवास्तव की चर्चा...और पढ़ें

खुद के दम पर अच्छी जिंदगी देने के लिए संघर्ष कर रही है चुन्नी देवी.
कटिहार. सोशल मीडिया की चकाचौंध भरी दुनिया में जहां ग्लैमर और सनसनीखेज कंटेंट का बोलबाला है,वहां बिहार के कटिहार के सुदूर दियारा क्षेत्र की चुन्नी देवी ने अपनी मेहनत और हुनर से एक नई मिसाल कायम की है. दो बच्चों की मां चुन्नी देवी अपने पिता की आटा चक्की पर गेहूं पीसने, धान कूटने और सरसों का तेल निकालने जैसे रोजमर्रा के कामों में जुटी रहती हैं, वह आज लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं. आत्मनिर्भरता और मेहनत की कहानी बयां करते उनके साधारण वीडियो ने फेसबुक पर लाखों फॉलोअर्स की फौज खड़ी कर दी है. यह कहानी एक ऐसी महिला की है जिसने गांव की मिट्टी से जुड़े काम को सोशल मीडिया की ताकत से नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और साबित किया कि सच्चाई और मेहनत की चमक किसी ग्लैमर से कम नहीं.
दरअसल, आमतौर पर लोग यह सोचते हैं कि सोशल मीडिया में एंटरटेनमेंट वाले कंटेंट ही लोगों को आकर्षित करता है, मगर कटिहार के अमदाबाद प्रखंड के खट्टी भवानीपुर पंचायत के रहने वाली चुन्नी देवी ने इस सोच को बदल दिया है. चुन्नी देवी दो बच्चों की मां हैं और पति से पिछले कुछ सालों से अनबन के कारण अपने पिता हरिमोहन सिंह के घर में ही रहती हैं. चुन्नी देवी के पिता पहले से ही घर के चौक पर ही आटा चक्की चलाकर अपनी चारों बेटियों को पाल-पोस कर बड़ा किया, लेकिन चुन्नी देवी की पारिवारिक इस परेशानी के कारण फिलहाल वह मायके में हैं. ऐसे में अपने बच्चों के पालन पोषण के लिए अब वह बचपन से अपने पिता के साथ काम करते हुए जिस काम में हुनरमंद हैं उस काम को अपनाते हुए खुद की और अपने बच्चों के पेट पालने के लिए पिता के कारोबार को ही आगे बढ़ते हुए आटा चक्की चलने लगी हैं. बस इसी आटा चक्की चलाने की हर तरह का वीडियो चुन्नी देवी सोशल मीडिया में अपलोड करती हैं जिससे रातों-रात उनके फेसबुक के दोनों अकाउंट में लाखों का फॉलोअर बन गये हैं.
कटिहार के सुदूर गांव में रहने वाली आत्मनिर्भर महिला की मिसा बनीं चुन्नी देवी के दो फेसबुक अकाउंट पर लाखों फॉलोअर्स हैं.
सोशल मीडिया में बनाई नई पहचान
आटा चक्की वाली दीदी चुन्नी देवी सोशल मीडिया में इस शोहरत पर कहती हैं कि आम तौर पर लोग लाइक, कमेंट के लिए सोशल मीडिया में कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं. इसके लिए ग्लैमरस लुक या अश्लीलता परोसने के लिए भी लोग गुरेज नहीं करते हैं. लेकिन, इसी दौर में वह ईमानदारी से एक सुदूर गांव के महिला किस तरह से आटा चक्की चलती हैं और उसी से जुड़ा हुआ वीडियो कंटेंट डालकर लाखों के फॉलोअर बना चुकी हैं. उनके दोनों फेसबुक पेज, चुन्नी देवी में 184K और चुन्नी देवी ऑफिशियल में 220K फॉलोअर हैं.
आटा चक्की चलाने, धान कूटने और सरसों से तेल निकालने के वीडियो डालकर चुन्नी देवी ने सोशल मीडिया में बनायी नई पहचान.
महिला के संघर्ष और आत्मनिर्भरता की कहानी
फिलहाल सोशल मीडिया से लगातार मिलने वाली शोहरत से चुन्नी देवी के पिता हरिमोहन सिंह और उनकी बहन संगीता देवी भी चुन्नी देवी को सोशल मीडिया से मिलने वाली इस शोहरत पर बेहद खुश हैं. इनकी मानें तो जिस दौर में लोग किसी भी तरह के कंटेंट के सहारे सोशल मीडिया में छा जाने के लिए तैयार रहते हैं उस दौर में एक सुदूर इलाके की महिला गेहूं पीसने, धान कूटने, सरसों के तेल निकालने जैसे गांव के एक महिला की आत्मनिर्भरता के लिए संघर्ष से जुड़े वीडियो डालकर न सिर्फ लोगों को मोटिवेट कर रही हैं, बल्कि समृद्ध होते बिहार में सुदूर इलाके की महिलाओं को आत्मनिर्भरता मे भागीदारी को भी दर्शा रही हैं.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें