हम तो चाहेंगे पूरा स्टेडियम खाली रह जाए...भारत-पाक मैच पर क्यों भड़के खान सर?

20 hours ago

Last Updated:July 31, 2025, 20:05 IST

India Pakistan Asia Cup Match : खान सर ने अपनी क्लास के दौरान स्टूडेंट्स से कहा कि अगर जीवन भर के लिए क्रिकेट त्यागने की भी बात आएगी तो त्याग देंगे लेकिन भारत पाकिस्तान का मैच नहीं देखेंगे. पाकिस्तान का नेता हो...और पढ़ें

हम तो चाहेंगे पूरा स्टेडियम खाली रह जाए...भारत-पाक मैच पर क्यों भड़के खान सर?खान सर ने कहा भारत पाकिस्तान का मैच नहीं देखेंगे.

हाइलाइट्स

खान सर ने भारत-पाक मैच बॉयकॉट की बात कहीखान सर ने पाकिस्तानी स्टूडेंट्स को पढ़ाने से इंकार कियाखान सर ने बीसीसीआई और खिलाड़ियों की आलोचना की

पटनाः इस साल होने वाले एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं. दोनों टीमें टूर्नामेंट के दौरान तीन बार आमने-सामने आ सकती हैं. तय शेड्यूल के मुताबिक, 14 सितंबर को यह महामुकाबला होना है. इसके बाद दोनों टीमों की भिड़ंत सुपर-4 में भी हो सकती है. वहीं, दोनों टीमें फाइनल में भी पहुंच जाती है तो तीसरी टक्कर भी देखने को मिल सकती है. लेकिन शेड्यूल के बाद से ही बीसीसीआई को सोशल मीडिया से लेकर संसद तक कड़े आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

आलोचक की लिस्ट में खान सर भी

आलोचना करने की लिस्ट में खान सर भी आ चुके हैं. उन्होंने भी पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर बीसीसीआई से लेकर खिलाड़ियों तक सबको लताड़ा है. खान सर ने अपनी क्लास के दौरान स्टूडेंट्स से कहा कि अगर जीवन भर के लिए क्रिकेट त्यागने की भी बात आएगी तो त्याग देंगे लेकिन भारत पाकिस्तान का मैच नहीं देखेंगे. पाकिस्तान का नेता हो, मिल्ट्री हो या सिविलियन हो सब आतंकवादी है.

आतंकवाद के साथ बात नहीं तो मैच भी नहीं 

खान सर ने आगे कहा, “मेरा तो माथा चकरा गया है. जब से सुने है कि बीसीसीआई वाला पाकिस्तान से मैच खेलने जा रहा है. जब आतंकवाद के साथ बात नहीं हो सकती ठीक उसी तरह मैच भी नहीं हो सकता. हम तो चाहेंगे कि भारत की ओर से पूरा स्टेडियम ही खाली रह जाए. सबको बॉयकॉट करना चाहिए. हवाई यात्रा नहीं होगी, पानी बंद होगा, बात नहीं होगा तो फिर मैच क्यों होगा. गोली मारो ऐसे मैच को. उन्होंने आगे कहा कि हम कभी भी किसी चीज को बॉयकॉट करने की बात नहीं करते हैं लेकिन आज कह रहे हैं, तुमलोग एकदम इस मैच को मत देखना. ऐसे लोगों को औकात दिखा कर रखना चाहिए.

खान सर ने क्रिकेटरों को भी लताड़ा. उन्होंने कहा कि कैसा क्रिकेटर है सब. हमलोग इनको सर आंखों पर बैठा कर रखते हैं. बर्थडे होता है तो ट्विटर पर ट्रेंड करवा देते हैं और यह लोग पाकिस्तान के साथ मैच खेलने के लिए तैयार कैसे हो गया सब. नहीं खेलना चाहिए.

गुस्से से लाल हुए खान सर 

इस विषय पर बात करते हुए खान सर गुस्से से लाल दिखाई दिए. पहली बार उनको क्लास में इस तरह के रूप में देखा गया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि शिक्षक का धर्म होता है कि किसी के साथ भेदभाव नहीं करें लेकिन अगर मेरे पास कोई पाकिस्तानी स्टूडेंट्स आ गया तो उसको हम नहीं पढ़ायेंगे बल्कि पहले खूब मारेंगे. भले ही वो कुछ नहीं किया हो लेकिन वो आतंकवादी वाले देश से है, यही उसकी सबसे बड़ी गलती है. खान को गुस्से से लाल देख क्लास में एकदम शांति बनी रही और वो यह तमाम बातें कहते हुए दिखाई दिए.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...

और पढ़ें

homebihar

हम तो चाहेंगे पूरा स्टेडियम खाली रह जाए...भारत-पाक मैच पर क्यों भड़के खान सर?

Read Full Article at Source