कंट्रोल से बाहर हो गए थे हालात, खराब मौसम में फंसी एयर इंडिया की फ्लाइट

2 hours ago

Last Updated:September 01, 2025, 23:59 IST

Air India Express Flight: एयर इंडिया एक्सप्रेस की श्री विजयपुरम जाने वाली फ्लाइट खराब मौसम के कारण चेन्नई लौटी, यात्रियों के लिए होटल और अतिरिक्त फ्लाइट की व्यवस्था की गई.

कंट्रोल से बाहर हो गए थे हालात, खराब मौसम में फंसी एयर इंडिया की फ्लाइटएयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट चेन्नई लौटी.

नई दिल्ली. एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट, जो श्री विजयपुरम जा रही थी, खराब मौसम के कारण चेन्नई वापस लौटा दी गई. एयरलाइन की ओर से यात्रियों को होटल में ठहराने की व्यवस्था की गई है और इस रूट पर एक अतिरिक्त फ्लाइट चलाई जाएगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘खराब मौसम की वजह से हमें यह कदम उठाना पड़ा. यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. हालात पूरी तरह से एयरलाइन के नियंत्रण से बाहर थे.”

इसी तरह की एक घटना में इंदौर जा रहा एअर इंडिया का एक विमान रविवार को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पायलट को विमान के दाहिने इंजन में ‘आग का संकेत’ मिलने के बाद दिल्ली लौट आया. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में आपात स्थिति में उतरने से पहले विमान 30 मिनट से अधिक समय तक आसमान में चक्कर लगाता रहा. ‘एअर इंडिया’ ने एक बयान में बताया कि ए30 नियो विमान के एक इंजन को बंद कर दिया गया और विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित तरीके से उतर गया.

एक सूत्र ने बताया कि विमान सुबह करीब सवा छह बजे आपात स्थिति में उतरा और उसमें 90 से अधिक लोग सवार थे. विमान की जांच के लिए उसे फिलहाल उड़ान भरने से रोक दिया गया है. टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी ने बिना कोई अतिरिक्त जानकारी दिए कहा, “31 अगस्त को इंदौर जा रही उड़ान संख्या एआई2913, उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद वापस दिल्ली लौट आई, क्योंकि चालक दल को दाहिने इंजन में आग का संकेत मिला.”

कंपनी ने बताया कि तय मानकों के अनुसार चालक दल ने इंजन बंद कर दिया और विमान को दिल्ली वापस लाया गया, जहां वह सुरक्षित रूप से उतरा. विमानों की उड़ान पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24 डॉट कॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ए320 नियो विमान से संचालित यह उड़ान दिल्ली में वापस उतरने से पहले 30 मिनट से अधिक समय तक आसमान में चक्कर लगाती रही.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 01, 2025, 19:23 IST

homenation

कंट्रोल से बाहर हो गए थे हालात, खराब मौसम में फंसी एयर इंडिया की फ्लाइट

Read Full Article at Source