मियां शरीफ ने ऐसा गुदगुदाया, ट्रंप मुस्कुराकर बोले- काम खत्म, चलो घर चलें

4 hours ago

शर्म अल शेख में वैसे तो गाजा समिट हो रही थी लेकिन बोलने का मौका मिला तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ डोनाल्ड ट्रंप की जय-जयकार में जुट गए. हाथों के इशारे और ट्रंप की तरफ घूम-घूमकर शरीफ ने कहा कि ये जेंटलमैन न होते तो कौन जाने भारत और पाकिस्तान का युद्ध कहां जाकर रुकता. कौन बचता पता नहीं. क्योंकि भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु बम की ताकत है. जब शरीफ तारीफ में कसीदे पढ़ रहे थे, दाहिनी तरफ चिपककर खड़े ट्रंप उन्हें एक टक देख रहे थे. शायद शहबाज के बोल भीतर ही उन्हें गुदगुदा रहे थे. यही वजह है कि शहबाज की स्पीच पूरी होते ही ट्रंप ने कहा- काम खत्म, चलो घर चलें. 

‘Let’s go home, there’s nothing more I have to say’

Trump is all praised out after Sharif’s speech

Add Zee News as a Preferred Source

How rare is that? https://t.co/Zo8ahsSvmC pic.twitter.com/CviMIbkSlX

— RT (@RT_com) October 13, 2025

एक तरह से ट्रंप ने मजाकिया लहजे में ये बात कही. फिर पीछे मुड़कर शहबाज शरीफ को देखकर बोले- यह बहुत अच्छा था. बहुत अच्छे से बताया आपने. धन्यवाद. ट्रंप के चेहरे की भाव-भंगिमा बता रही थी कि वह भीतर से कितने खुश हैं. 

Read Full Article at Source