Last Updated:December 10, 2025, 23:24 IST
Amit Shah Parliament Speech: लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा हुई, अब गृहमंत्री अमित शाह इस पर जवाब दे रहे हैं. विपक्ष की ओर से ज्यादातर सांसदों ने बैलेट पेपर वापसी की मांग उठाई और यहां तक कहा कि बैलेट पेपर स...और पढ़ें

संसद में गृहमंत्री अमित शाह.
संसद के शीतकालीन सत्र के आठवें दिन जहां लोकसभा में चुनाव सुधारों और स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर चर्चा हुई, वहीं राज्यसभा में वंदे मातरम् पर महाबहस हुई. लोकसभा में विपक्ष के ज्यादातर सांसदों ने डिमांड कि कि चुनाव बैलेट पेपर पर कराया जाए, ईवीएम हटाया जाए. उन्होंने एसआईआर पर सवाल भी उठाए. इन सबका जवाब गृहमंत्री अमित शाह ने दिया. बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह के भाषण की जमकर तारीफ की. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, गृह मंत्री अमित शाह का अत्यंत प्रभावशाली भाषण. ठोस तथ्यों के साथ, उन्होंने हमारी चुनावी प्रक्रिया के विविध पहलुओं और हमारे लोकतंत्र की शक्ति को उजागर किया है, साथ ही विपक्ष के झूठ को भी बेनकाब किया है.
इससे पहले लोकसभा में चर्चा के दौरान शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने पार्टियों पर ही सवाल उठा दिया. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों के नेता चुनाव के दौरान झूठ बोलते हैं. मेनिफेस्टो में आम आदमी पार्टी कहती है कि हर महिला को एक हजार दे देंगे, कांग्रेस कहती है हर किसी को नौकरी दे देंगे लेकिन इन्हें भी पता है कि करना नहीं है.
संसद के दोनों सदनों में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक के संकेत पहले से ही साफ दिख रहे हैं. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने जहां चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए तो वहीं बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि जब कांग्रेस चुनाव जीतती है तो चुनाव आयोग अच्छा लगता है और जब हारती है तो वही आयोग खराब लगने लगता है.
वहीं लोकसभा में चुनाव सुधारों पर हो रही चर्चा में गृह मंत्री अमित शाह आज शाम अपनी बात देंगे. सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह बिहार में लागू किए गए चुनाव सुधारों, मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) और अवैध घुसपैठियों से जुड़े मुद्दों पर सरकार का पक्ष विस्तार से रखेंगे. वहीं, राज्यसभा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्यसभा में दोपहर एक बजे के आसपास वंदे मातरम पर अपना पक्ष रखेंगे.
December 10, 202518:07 IST
सीजेआई को चुनाव आयुक्त की निुयक्ति प्रक्रिया से क्यों हटाया? अमित शाह ने बताया
अमित शाह ने बताया कि 73 साल तक इस देश में चुनाव आयुक्त की नियुक्ति का कोई कानून नहीं था. नियुक्ति सीधे प्रधानमंत्री कर देते थे. अब तक जितने चुनाव आयुक्त हुए, ये सभी इसी प्रकार चुने गए. 1950 से 1989 तक पीएम फाइल भेजते थे और राष्ट्रपति नोटिफिकेशन जारी कर देते थे. क्या तब अच्छा था? तब तक कोई सवाल नहीं, अब नरेंद्र मोदी करते हैं तो सवाल उठाते हैं. 1989 में जब चुनाव आयुक्त उनकी सुनते नहीं थे, तब नया नियम बना दिया गया. फिर मुकदमा हुआ, सुप्रीम कोर्ट ने कहा, चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में पारदर्शिता होनी चाहिए. तब सरकार ने कहा, हमें वक्त चाहिए. उसके बाद हमने कहा कि जब तक कानून नहीं बनता, तब तक विपक्ष के नेता, प्रधानमंत्री और सीजेआई हों. 2023 में कानून बन गया. इसमें विपक्ष के नेता, प्रधानमंत्री तय करेंगे वो एक मंत्री और खुद प्रधानमंत्री तय करेंगे, ये तय हुआ. अब इनको दिक्कत हो रही है.
December 10, 202523:24 IST
अमित शाह का प्रभावशाली भाषण... पीएम मोदी ने कुछ इस तरह की गृहमंत्री की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह के भाषण की जमकर तारीफ की. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, गृह मंत्री अमित शाह का अत्यंत प्रभावशाली भाषण. ठोस तथ्यों के साथ, उन्होंने हमारी चुनावी प्रक्रिया के विविध पहलुओं और हमारे लोकतंत्र की शक्ति को उजागर किया है, साथ ही विपक्ष के झूठ को भी बेनकाब किया है.
December 10, 202518:41 IST
शाह ने हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया- राहुल गांधी
संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर लोकसभा में विपक्षी नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, उन्होंने हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया. यह पूरी तरह से रक्षात्मक प्रतिक्रिया थी. मैंने कहा कि पारदर्शी मतदाता सूची दी जानी चाहिए, लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया. मैंने कहा कि EVM की आर्किटेक्चर सभी को प्रदान की जानी चाहिए, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा. मैंने कहा कि भाजपा के नेता हरियाणा और बिहार में वोटिंग कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा. उन्होंने CJI के बारे में भी कुछ नहीं कहा. निर्वाचन आयोग को पूर्ण संरक्षण दिया गया है… हम डरे नहीं हैं.
December 10, 202518:36 IST
घुसपैठियों पर बोला तो भाग खड़े हुए-अमित शाह
अमित शाह ने कहा, मैंने इनके खिलाफ इतना कुछ बोला ! उनके पिताजी पर बोला, नेहरू जी पर बोला, सोनिया जी पर बोला तब इन्होंने WALK OUT नहीं किया लेकिन जैसे ही घुसपैठियों का मुद्दा उठाया यह लोग भाग खड़े हुए !! क्यों भाई ??
December 10, 202518:24 IST
बिहार जीता है, बंगाल भी जीतेंगे-अमित शाह
अमित शाह ने कहा, बिहार के लोगों ने साफ कर दिया कि वहां घुसपैठिया वोट नहीं करेगा. अब बंगाल के लोग भी ऐसा करने वाले हैं. हम बंगाल में भी जीतेंगे. आने वाले समय में पता चल जाएगा.
December 10, 202518:22 IST
जनादेश से बनकर आए हैं, आपकी कृपा से बनकर नहीं आए- अमित शाह
अमित शाह ने कहा, आप कहते हैं कि आरएसएस से आए हैं. हमें गर्व है कि हमारा प्रधानमंत्री आरएसएस से हैं. गृहमंत्री आरएसएस से हैं. जनादेश से बनकर आए हैं, आपकी कृपा से बनकर नहीं आए हैं.
December 10, 202518:16 IST
अमित शाह के भाषण के बीच विपक्ष का वॉकआउट
लोकसभा में चुनाव सुधारों पर अमित शाह के भाषण के दौरान विपक्षी सदस्य सदन से वॉकआउट कर गए. विपक्ष का कहना था कि उन्हें अपने सुझाव और विरोध दर्ज कराने का पर्याप्त मौका नहीं दिया जा रहा है. गृहमंत्री उनके सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं.
December 10, 202518:11 IST
45 दिन में सीसीटीवी नष्ट क्यों होता, इसकी भी वजह अमित शाह ने बताई
जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 81 का एक नियम है कि 45 दिनों तक चुनाव लड़ने वालों के पास चुनौती देने का मौका होता है. उसके बाद मान्य ही नहीं होता. जब कानून में 45 दिन के बाद विवाद का विषय ही नहीं है, तो फिर सीसीटीवी रखने का क्या मतलब. इसलिए ऐसा किया गया. सिर्फ उस कानून के हिसाब से एलाइन किया गया है.
December 10, 202518:09 IST
कानून आप लाए, मशीन आप लाए, 20 साल चुनाव जीते, अब हार गए तो रो रहे हो: अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि विपक्ष ने खुद चुनावी कानून और मशीनों को लागू किया, 20 साल तक चुनाव जीते, लेकिन अब जब हार मिली है तो वे शिकायत और रोने-धोने लगे हैं. अमित शाह ने कहा, चुनाव जीतने का तरीका बंद हो गया है, इसीलिए पेट में दर्द हो रहा है. कल मैंने LOP का भाषण सुना है. पूरा भाषण धागों में उलझ गया है. कल उन्होंने कहा PM के शेड्यूल पर कहा कि उसे देख कर चुनाव तय होता है. PM की गति ही ऐसी है, 2001 से एक भी दिन की छुट्टी नहीं, लगातार जन सेवा, उनका अनुकरण करने का प्रयास करते हैं तो बीपी बढ़ जाता है.
December 10, 202517:53 IST
अमित शाह ने विपक्ष से किए सवाल
अमित शाह ने यह भी कहा कि विभिन्न नेताओं ममता बनर्जी, एम.के. स्टालिन, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, वी. शिवांकुट्टी, हेमंत सोरेन, भगवंत मान ने समय-समय पर निर्वाचन आयोग की आलोचना की है.लेकिन उन्होंने कहा कि भाजपा ने कभी चुनाव हार के लिए निर्वाचन आयोग पर आरोप नहीं लगाया.
December 10, 202517:47 IST
जज ने मंदिर पर फैसला दे दिया तो आप उसके इंपीचमेंट का मोशन लेकर आ गए: अमित शाह
अमित शाह ने मद्रास हाईकोर्ट के जज स्वामीनाथन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जज ने मंदिर के मामले में अपना फैसला सुनाया, और इसके तुरंत बाद विपक्ष उनके इंपीचमेंट का मोशन लेकर सामने आ गया.
December 10, 202517:44 IST
चुनाव हारने का कारण आपका नेतृत्व और वोटर लिस्ट है, एक दिन कांग्रेस कार्यकर्ता आपसे हिसाब मांगेंगे: अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि किसी भी चुनाव में हार केवल विरोधी ताकतों के कारण नहीं होती, बल्कि इसका मूल कारण आपके नेतृत्व और संगठन की कमजोरियां होती हैं. उन्होंने कांग्रेस नेताओं को चेतावनी दी कि वोटर लिस्ट में गलतियाँ और संगठन की कमज़ोरियाँ भविष्य में उनके खिलाफ़ काम करेंगी. शाह ने कहा कि एक दिन कांग्रेस के अपने कार्यकर्ता भी उनसे सवाल पूछेंगे कि क्यों पार्टी हार रही है और क्यों उन्होंने सुधार नहीं किए. उनके अनुसार, चुनाव जीतने के लिए संगठन और मतदाता डेटा दोनों पर मजबूत पकड़ जरूरी है.
December 10, 202517:43 IST
संविधान में निर्वाचन आयोग के चयन, शक्तियों और प्रक्रिया का प्रावधान: अमित शाह
अमित शाह ने कहा, मैं देश को कांग्रेस पार्टी द्वारा कही गई असत्य बातों के बारे में अवगत कराना और उनका जवाब देना चाहता हूं. अमित शाह ने बिंदुवार बताया कि संविधान में निर्वाचन आयोग के चयन, उसकी शक्तियों और चुनाव प्रक्रिया के बारे में उल्लेख है. इसमें मतदाता की परिभाषा, मतदाता सूची तैयार करना, और उसमें किए जाने वाले किसी भी बदलाव/सुधार के प्रावधान भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जब ये प्रावधान बनाए गए, तब हमारी पार्टी अस्तित्व में नहीं थी.
December 10, 202517:42 IST
जब हम हारते हैं तो पार्टी में मंथन करते हैं, आप हारते हैं तो चुनाव आयोग गलत- अमित शाह
अमित शाह ने कहा, हम 44 विधानसभा चुनाव जीते, आप भी 30 चुनाव जीते, अगर मतदाता सूची गलत थी तो क्यों शपथ लिया. राहुल गांधी जहां से चुनकर आए थे, वहां भी इसी तरह की दिक्कत थी, इसका जवाब क्यों नहीं देते. अमेठी का भी बताया, इसका जवाब क्यों नहीं देते. वोटर लिस्ट में जो थोड़ी गलतियां हैं, उसको मुद्दा बनाते हैं. जब हम हारते हैं तो पार्टी में मंथन करते हैं, आप हारते हैं तो चुनाव आयोग गलत है.
December 10, 202517:36 IST
सोनिया गांधी नागरिक बनने से पहले वोटर बन गईं-अमित शाह
अमित शाह ने कहा, दिल्ली की अदालत में एक केस पहुंचा है कि सोनिया गांधी इस देश की नागरिक बनने से पहले वोटर बन गईं. यह कहते ही हंगामा होने लगा. विपक्ष के सांसद सवाल उठाने लगे. इस पर अमित शाह ने कहा, अब जवाब तो उन्हें अदालत में देना है. हमें जवाब नहीं देना है.
December 10, 202517:34 IST
इंदिरा गांधी ने तो अपने आपको इम्युनिटी दे दी- अमित शाह
अमित शाह ने कहा, विपक्ष के नेता ने कहा कि आपने चुनाव आयुक्तों को इम्यूनिटी दे दी. मान लो हमने तो चुनाव आयुक्त को दी, लेकिन इंदिरा गांधी ने तो खुद को इम्युनिटी दे दी. 2-3-4, नंबर के जज को बाइपास करके चौथे नंबर के जज को चीफ जस्टिस बनाया और अपना केस भी जीत लिया. ये तो इतिहास है कौन झुठला सकता है.
December 10, 202517:31 IST
नेहरू का पीएम होना पहली वोट चोरी - अमित शाह
अमित शाह ने कहा राहुल गांधी को धैर्य रखना चाहिए. राहुल गांधी तय नहीं करेंगे कि मैं क्या बोलूंगा. आपका डबल स्टैंडर्ड नहीं चलेगा. वोट चोरी क्या होती है, मैं बताता हूं. नेहरू का पीएम होना पहली वोट चोरी थी.
December 10, 202517:29 IST
अमित शाह के भाषण के बीच उठे राहुल गांधी, फिर हुआ हंगामा
अमित शाह के भाषण के बीच राहुल गांधी खड़े हुए और सवाल उठाने लगे. उन्होंने चुनाव आयुक्त की इम्युनिटी यानी स्वतंत्रता पर सवाल उठाए. हरियाण से लेकर मध्य प्रदेश तक पर सवाल उठाए. अमित शाह तब बैठ गए. उनके बोलने के बाद जब अमित शाह उठे तो उन्होंने राहुल गांधी को समझाते हुए कहा कि मैं 20 साल से संसदीय प्रणाली को देख रहा हूं. आपकी मुंशफी से संसद नहीं चलेगी, मेरे बोलने का क्रम मैं तय करूंगा, आप नहीं.
December 10, 202517:27 IST
तब कपड़े सिलवा कर शपथ लेने पहुंच जाते हैं- अमित शाह
अमित शाह ने कहा, जब आप जीतते हैं तो नए कपडे सिलवा कर शपथ लेने पहुँच जाते हो, जब हारते हैं तो कहते हो चुनाव आयोग भाजपा के लिए काम कर रहा होता है। ये दोहरा मापदंड नहीं चलेगा —
December 10, 202517:21 IST
वोटर लिस्ट में घुसपैठिए हों तो देश की सुरक्षा पर खतरा-अमित शाह
अमित शाह ने सवाल उठाया कि अगर ऐसे लोग जो कानूनी रूप से मतदाता नहीं हैं, फिर भी वोट डाल पाने में सक्षम हों, तो देश कैसे सुरक्षित रह सकता है. शाह ने यह भी दोहराया कि जिन लोगों का अब निधन हो चुका है, उनके नाम मतदाता सूची से हटाना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि ऐसी विसंगतियाँ चुनावी प्रक्रिया में हेरफेर की गुंजाइश पैदा करती हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 10, 2025, 09:55 IST

1 hour ago
