BMC, Thane Chunav Results 2026 Live: महाराष्ट्र के ठाणे नगर निगम (TMC) चुनाव 2026 की गिनती चल रही है. शुरुआती रुझानों में शिवसेना के शिंदे गुट ने ठाणे में शानदार प्रदर्शन किया है. आइए जानते हैं कि इस चुनाव में शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट का क्या हाल है? शिंदे गुट के गढ़ में किसकी हार जीत हो रही है?
Thane Election Result 2026 Live, Thane Municipal Corporation Election 2026 Live: ठाणे में एकनाथ शिंदे को बड़ा झटका लगा है.ठाणे महानगरपालिका चुनाव 2026 में शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार की उसी वार्ड में हार हो गई है जहां जहां एकनाथ शिंदे खुद रहते हैं.यहां से प्रत्याशी पूर्व महापौर अशोक वैती ठाकरे शिंदे गुट चुनाव मैदान में थे वह चुनाव हार गए हैं. इस सीट पर ठाकरे गुट के शाहजी खुस्पे ने 667 वोटों से जीत हासिल की है.
Thane Election Result 2026 Live: 55 सीटों के रुझान के बाद भाजपा+ 29 सीटों पर आगे है.
BMC, Thane Chunav Results 2026 Live:ठाणे नगर निगम चुनाव के नतीजों में लगातार बड़े अपडेट सामने आ रहे हैं. ठाणे में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई है यानी पार्टी का खाता तक नहीं खुल सका.
BMC, Thane Chunav Results 2026 Live:ठाणे में बीजेपी और शिंदे गुट की शिवसेना गठबंधन 36 सीटों पर बढ़त बना चुका है.इससे पहले रुझानों में सामने आया था कि उद्धव ठाकरे गुट को सिर्फ 6 सीटों पर ही बढ़त मिल पाई है.
Thane Chunav Results 2026 Live: ठाणे नगर निगम चुनाव 2026 के नतीजे अब तेजी से आ रहे हैं. शुरुआती रुझानों में शिवसेना (शिंदे गुट) ने मजबूत प्रदर्शन किया है, लेकिन कुछ जगहों पर उन्हें झटके भी लगे हैं. NCP (अजित पवार गुट) ने ठाणे में अपना खाता खोल लिया है. वार्ड 10 में NCP के नवीन भुल्ला, पूनम माली, वहीदा खान और सुहास देसाई ने भारी अंतर से जीत हासिल की है. नवीन भुल्ला NCP के राज्य महासचिव और जिला अध्यक्ष हैं.
Thane Chunav Results 2026 Live: दूसरी तरफ शिंदे गुट को एक बड़ा झटका लगा है. शिवसेना MP रवींद्र वायकर की बेटी दीप्ति वायकर जोगेश्वरी के वार्ड 73 से चुनाव हार गई हैं.
Thane Chunav Results 2026 Live: ठाणे चुनाव में बीजेपी 12 सीटों पर और शिंदे की शिवसेना 24 सीटों पर आगे चल रही है वहीं उद्धव ठाकरे गुट को महज 6 सीटों पर बढत है.
Thane Municipal Corporation Election 2026 Live: रुझानों में शिंदे गुट की धमाकेदार जीत, उद्धव गुट को बड़ा झटका
Thane election result live updates: उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा है. वार्ड नंबर 6 में शिंदे गुट के वनिता घोगरे, सरिता ठाकुर, प्रशांत जाधव और हनुमंत जगदाले ने सभी सीटें जीत ली हैं. यहां उद्धव गुट के सभी प्रत्याशी हार गए. ये वार्ड शिंदे का मजबूत गढ़ रहा है और इस जीत ने उनकी पकड़ मजबूत कर दी.शुरुआती रुझान बताते हैं कि शिंदे का गढ़ मजबूत हो रहा है. उद्धव गुट को झटका लगा है, लेकिन अंतिम नतीजे आने पर साफ होगा कि ठाणे का कंट्रोल किसके हाथ में आएगा. वोटिंग में 55.59% मतदान हुआ जो 2017 से थोड़ा कम है. उम्मीदवारों और पार्टियों में उत्साह का माहौल है. ठाणे के वोटरों ने इस बार किसे चुना, ये देखना दिलचस्प होगा.
Thane Municipal Corporation Election 2026 Live: 9 साल बाद हुए चुनाव
ये चुनाव 9 साल बाद हुए हैं, जिसमें 33 वार्डों पर कुल 131 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. लगभग 16.49 लाख पंजीकृत मतदाता थे.इसमें 8,63,878 पुरुष, 7,85,830 महिला और 159 अन्य वोटर्स शामिल हैं. वोटिंग 15 जनवरी को हुई, जिसमें औसतन 55.59% मतदान दर्ज हुआ जो 2017 के 58.59% से थोड़ा कम है. वोटों की गिनती 11 जगहों पर 11 डिवीजन के हिसाब से सुबह 10 बजे शुरू हुई. कुल 641 उम्मीदवार मैदान में थे.
Thane Municipal Corporation Election 2026 Live: अजीत पवार गुट ने भी खोला खाता
एनसीपी के अजीत पवार गुट ने भी ठाणे में अपना खाता खोला है. वार्ड 10 में नजीब मुल्ला, पूनम माली, वहीदा खान और सुहास देसाई ने बड़े अंतर से जीत हासिल की. नजीब मुल्ला क्षेत्रीय महासचिव और जिला अध्यक्ष हैं. ये जीत गठबंधन के लिए अच्छा संकेत है.
Thane Municipal Corporation Election 2026 Live: बीजेपी की शुरुआती बढ़त
शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)भी 3 सीटों पर आगे चल रही है. ये रुझान दिखाते हैं कि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन मजबूत पोजिशन में है. ठाणे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गढ़ होने के नाते शिंदे गुट को फायदा मिला है.
Thane Municipal Corporation Election 2026 Live: ठाणे चुनाव के बाद आगे क्या?
ठाणे महानगर पालिका का कार्यकाल मार्च 2022 से प्रशासनिक शासन में है. महापौर और उपमहापौर के पद खाली हैं और नगर आयुक्त सौरभ राव (IAS)कार्यों की देखरेख कर रहे हैं. ये चुनाव ठाणे के विकास, बुनियादी सुविधाओं और स्थानीय मुद्दों पर फोकस करेंगे. नतीजे शाम तक साफ हो जाएंगे.
Thane Municipal Corporation Election 2026 Live:1982 में हुई थी स्थापना
ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की स्थापना 1982 में हुई थी और ये शहर का शासी निकाय है.जो बुनियादी ढांचे, सार्वजनिक सेवाओं और स्थानीय प्रशासन का जिम्मा संभालता है. मार्च 2022 से प्रशासनिक शासन चल रहा है, क्योंकि पिछला कार्यकाल खत्म हो चुका था.
Thane Municipal Corporation Election 2026 Live:30 साल से ठाणे पर शिवसेना का दबदबा
पिछले 30 सालों से ठाणे नगर निगम पर शिवसेना का कब्जा रहा है. दिवंगत शिवसेना नेता आनंद दिघे के समय से ही ठाणे शिवसेना का मजबूत गढ़ है. सिर्फ 1987 से 1993 तक कांग्रेस ने यहां सत्ता संभाली थी. उसके बाद से यहां शिवसेना का दबदबा बना हुआ है. इस बार मुकाबला मुख्य रूप से बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और शिवसेना (ठाकरे गुट) के बीच है. वोटिंग में उम्मीदवारों में डर का माहौल था, लेकिन हर कोई ये जानना चाहता था कि ठाणे के वोटर किसे चुनेंगे.
Thane Municipal Corporation Election 2026 Live: वार्ड आरक्षण और उम्मीदवारों का बैकग्राउंड
राज्य चुनाव आयोग ने 33 वार्डों को फाइनल किया. 32 वार्डों से 4-4 पार्षद चुने जाएंगे और 1 वार्ड से 3 पार्षद होंगे.कुल 131 सदस्य होंगे. वार्ड आरक्षण ड्रॉ में अनुसूचित जाति (SC) के लिए 9 सीटें, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 3 सीटें और पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए 35 सीटें आरक्षित हैं.महिलाओं के लिए 66 सीटें आरक्षित हैं.चुनाव की तैयारी में कर्मचारियों को अनिवार्य ट्रेनिंग दी गई, मतदान सेंटर सेटअप किया गया और आदर्श आचार संहिता लागू की गई. अधिकारियों ने वोटिंग से पहले प्रतिबंधित सामान जब्त भी किया.

1 hour ago
