'परमाणु बम' और 501 वोटों का सच... राहुल गांधी की चुनौती पर अमित शाह का पलटवार

2 hours ago

Last Updated:December 11, 2025, 01:27 IST

लोकसभा: राहुल ने गृह मंत्री को चर्चा की चुनौती दी, शाह ने कहा मेरे भाषण का क्रम मैं तय करुंगा

'परमाणु बम' और 501 वोटों का सच... राहुल गांधी की चुनौती पर अमित शाह का पलटवारलोकसभा में अमित शाह और राहुल गांधी में जोरदार बहस देखने को मिली.

लोकसभा में भिड़े राहुल और शाह, वोट चोरी के आरोपों पर गृह मंत्री का पलटवार, राहुल ने दिया खुला चैलेंज

नई दिल्ली. संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार को लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. मामला चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान ‘वोट चोरी’ के आरोपों से जुड़ा था. अमित शाह ने राहुल गांधी के उन दावों को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए थे. इस पर राहुल गांधी ने अमित शाह को सीधी चुनौती दी. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री उनके तीनों प्रेस कॉन्फ्रेंस पर संसद में चर्चा करा लें. राहुल ने हाल ही में महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. शाह ने राहुल के तथ्यों को पूरी तरह ‘असत्य’ करार दिया.

‘परमाणु बम’ और 501 वोटों का सच
चर्चा के दौरान अमित शाह ने राहुल गांधी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता ने 5 नवंबर 2025 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘परमाणु बम’ फोड़ा था. राहुल ने दावा किया था कि हरियाणा में एक ही घर में 501 वोट हैं. शाह ने इसका जवाब देते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि वह मकान नंबर 265 कोई छोटा घर नहीं है. वह एक एकड़ के पुश्तैनी प्लॉट पर बना कई परिवारों का संयुक्त आवास है. वहां कई पीढ़ियां साथ रहती हैं. शाह ने याद दिलाया कि जब वहां कांग्रेस की सरकार थी, तब भी नंबर यही था. यह न तो फर्जी घर है और न ही फर्जी वोट.

‘आपकी मुंसिफी से संसद नहीं चलेगी’
बहस के दौरान जब कांग्रेस सांसद बीच में बोलने लगे, तो अमित शाह ने कड़े तेवर दिखाए. उन्होंने कहा कि मैं 30 साल से विधानसभा और संसद में हूं. मुझे संसदीय प्रणाली का लंबा अनुभव है. शाह ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा, ‘आपकी मुंसिफी से संसद नहीं चलेगी. मेरे बोलने का क्रम मैं तय करूंगा.’ उन्होंने कहा कि विपक्ष को धैर्य रखना चाहिए. वहीं, राहुल गांधी ने शाह के जवाब को ‘घबराहट भरा’ और ‘डिफेंसिव’ बताया. राहुल का कहना था कि गृह मंत्री जवाब देने से बच रहे हैं.

पत्रकार, जज और ईवीएम पर वार
अमित शाह ने राहुल गांधी पर पत्रकारों को ‘बीजेपी का एजेंट’ कहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब सवाल मनमुताबिक नहीं होते तो पत्रकार एजेंट बन जाते हैं. जब कोर्ट में केस हारते हैं तो जज पर सवाल उठाते हैं. चुनाव हारते हैं तो ईवीएम का विरोध करते हैं और जब यह दलील नहीं चलती तो वोट चोरी का आरोप लगाते हैं. शाह ने जजों के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने पर भी विपक्ष को घेरा.

जज के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव
अमित शाह ने मद्रास हाईकोर्ट के एक जज के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस का जिक्र किया. 107 विपक्षी सांसदों ने यह नोटिस दिया है. शाह ने कहा कि आजादी के बाद कभी ऐसा नहीं हुआ कि किसी फैसले के खिलाफ जज पर महाभियोग लाया गया हो. यह केवल वोट बैंक की राजनीति है. उन्होंने शिवसेना (उबाठा) के हस्ताक्षर पर भी हैरानी जताई.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 11, 2025, 01:27 IST

homenation

'परमाणु बम' और 501 वोटों का सच... राहुल गांधी की चुनौती पर अमित शाह का पलटवार

Read Full Article at Source