PM मोदी का बड़ा बयान, गाजा शांति योजना जल्द लागू हो, नेतन्याहू से फोन पर कहा

3 hours ago

Last Updated:December 10, 2025, 21:23 IST

PM मोदी का बड़ा बयान, गाजा शांति योजना जल्द लागू हो, नेतन्याहू से फोन पर कहापश्चिम एशिया और गाजा को लेकर पीएम मोदी और नेतन्याहू में बात हुई. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से टेलीफोन पर बातचीत की. इस दौरान दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया के मौजूदा हालात पर गंभीर चर्चा की. इजरायली पीएम नेतन्याहू ने खुद पीएम मोदी को फोन किया था और क्षेत्र की स्थिति पर अपने विचार साझा किए. बातचीत के दौरान भारत ने एक बार फिर शांति का पक्ष लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने क्षेत्र में न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के प्रयासों के लिए भारत के समर्थन की पुष्टि की. उन्होंने विशेष रूप से ‘गाजा शांति योजना’ (Gaza Peace Plan) के शीघ्र कार्यान्वयन पर जोर दिया.

आतंकवाद पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने आतंकवाद के मुद्दे पर एक सुर में बात की. पीएम मोदी और नेतन्याहू ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की. उन्होंने दोहराया कि आतंकवाद के किसी भी रूप को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दोनों देशों ने ‘जीरो टॉलरेंस’ के अपने दृष्टिकोण को फिर से स्पष्ट किया. यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब वैश्विक स्तर पर आतंकवाद और क्षेत्रीय सुरक्षा बड़ी चुनौतियां बनी हुई हैं.

रणनीतिक साझेदारी होगी और मजबूत
बातचीत के दौरान भारत और इजरायल के द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने भारत-इजराइल रणनीतिक साझेदारी में हो रही प्रगति पर संतोष जताया. उन्होंने संकल्प लिया कि आपसी लाभ के लिए इन संबंधों को और गहरा किया जाएगा. पीएमओ ने बताया कि दोनों नेता भविष्य में भी एक-दूसरे के संपर्क में रहने पर सहमत हुए हैं. भारत ने हमेशा से इजराइल के साथ मजबूत रक्षा और रणनीतिक संबंध बनाए रखे हैं, और यह बातचीत उसी दिशा में एक और कदम है.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 10, 2025, 21:23 IST

homenation

PM मोदी का बड़ा बयान, गाजा शांति योजना जल्द लागू हो, नेतन्याहू से फोन पर कहा

Read Full Article at Source