राहुल गांधी और तेजस्वी 'सोने का चम्मच' लेकर पैदा हुए हैं, रिजिजू ने कसा तंज

2 hours ago

Last Updated:September 02, 2025, 01:42 IST

राहुल गांधी और तेजस्वी 'सोने का चम्मच' लेकर पैदा हुए हैं, रिजिजू ने कसा तंजबिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव.

नई दिल्ली. केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बिहार में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों “सोने का चम्मच” लेकर पैदा हुए हैं और विरासत की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “लालू यादव ने मेहनत से राजनीति में नाम कमाया, लेकिन तेजस्वी उसका लाभ उठा रहे हैं. राहुल गांधी और तेजस्वी बिहार का भविष्य नहीं सुधार सकते.”

उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हो रहे हैं, जो समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिश है. रिजिजू ने कहा, “मैं अपने मुस्लिम भाइयों-बहनों से अपील करता हूं कि वे कांग्रेस के इस जाल में न फंसें. कांग्रेस ने मुसलमानों को गरीब बनाए रखा और उन्हें वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया.”

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सभी समुदायों के लिए बिना भेदभाव के काम कर रही है. गरीबी का कोई धर्म नहीं होता. हमारी सरकार सभी गरीबों को समान रूप से समर्थन दे रही है. अगर मुस्लिम समुदाय में गरीबी है, तो यह कांग्रेस की नीतियों का नतीजा है. उन्होंने राहुल गांधी के बयानों को “गुमराह करने और भड़काने” वाला करार देते हुए कहा कि यह समाज में विभाजन पैदा करता है.

राहुल गांधी द्वारा ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल पर रिजिजू ने कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी सुबह उठते ही पीएम मोदी को गाली देना शुरू कर देते हैं. यह भारतीय संस्कृति के खिलाफ है. हमारी संस्कृति में सम्मानित व्यक्तियों के प्रति ऐसी भाषा अस्वीकार्य है. जनता इसका जवाब देगी.”

कांग्रेस के इस दावे पर कि देश की संपत्ति पर मुसलमानों का पहला हक है, किरेन रिजिजू ने कहा, “यह गलत है. संपत्ति पर पहला हक गरीबों का होना चाहिए, चाहे वे किसी भी धर्म के हों.” उन्होंने मोदी सरकार के “सबका साथ, सबका विकास” के मंत्र को दोहराते हुए कहा कि यह सभी समुदायों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करता है. रिजिजू ने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वे कांग्रेस की “विभाजनकारी” राजनीति से सावधान रहें और देश के विकास में भागीदार बनें.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 02, 2025, 01:42 IST

homenation

राहुल गांधी और तेजस्वी 'सोने का चम्मच' लेकर पैदा हुए हैं, रिजिजू ने कसा तंज

Read Full Article at Source