अलास्का में भारत और अमेरिका के बीच सैन्य अभ्यास, मॉडर्न वॉरफेयर पर फोकस

2 hours ago

Last Updated:September 01, 2025, 22:57 IST

INDIA USA EXERCISE: सामरिक तकनीक के मामले में अमेरिका दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में से एक है. दुनिया के लगभग 200 देशों के साथ उसके सामरिक रिश्ते हैं. भारत के साथ भी पिछले कुछ सालों में रिश्तों में मजबूती आई ह...और पढ़ें

अलास्का में भारत और अमेरिका के बीच सैन्य अभ्यास, मॉडर्न वॉरफेयर पर फोकसयुद्धाभ्यास के लिए भारतीय सेना अमेरिका रवाना

INDIA USA EXERCISE: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भले ही आर्थिक तौर पर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन भारत और अमेरिका के बीच सैन्य अभ्यास पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. सभी तयशुदा कार्यक्राम अपने समय के हिसाब से ही चल रहे है. इसी कड़ी में भारतीय सेना की टुकड़ी अलास्का में होने वाले भारत-अमेरिका युद्धाभ्यास में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गई है. यह अभ्यास 1 से 14 सितंबर 2025 तक अलास्का के फोर्ट वेनराइट में आयोजित होगा. यह भारत-अमेरिका ज्वाइंट मिलिट्री अभ्यास युद्ध अभ्यास का 21वां संस्करण है. भारत की तरफ से मद्रास रेजिमेंट की एक बटालियन के सैनिक और अमेरिका की 11वीं एयरबोर्न डिवीजन की आर्कटिक वोल्व्स ब्रिगेड कॉम्बैट टीम की 5वीं इन्फैंट्री रेजिमेंट “बॉबकैट्स” की पहली बटालियन एक साथ अपनी रणनीति को साझा करेंगे.

काउंटर ड्रोन और इनफॉरमेंशन वॉरफेयर पर रहेगा फोकस
दो हफ्तों तक चलने वाले इस अभ्यास में हेलिबॉर्न ऑपरेशन, यूएवी से निगरानी, रॉक क्राफ्ट, माउंटेन वॉरफेयर, कैजुअल्टी इवैक्यूशन, कॉम्बेट मेडिकल ऐड और आर्टिलरी, एविएशन और इलेक्ट्रोनिक वॉरफेयर को इंटीग्रेट कर के अभ्यास किया जाएगा. इसके अलावा दोनों सेनाओं के विशेषज्ञ यूएएस और काउंटर-यूएएस ऑपरेशन, इंफॉरेमेशन वॉरफेयर, कम्यूनिकेशन और लॉजिस्टिक पर वर्किंग ग्रुप का संचालन करेंगे. इस अभ्यास में लाइव-फायर अभ्यास से लेकर हाई-एल्टिट्यूड वॉरफेयर सिनैरियों को साझा तरीके से प्लान और टैक्टिकल मनूवर को अंजाम दिया जाएगा. इसका मकसद संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों की क्षमताओं में सुधार और मल्टी डोमेन चुनौतियों के लिए तैयारियों को मजबूत करना होगा.

2004 से लगातार जारी है अभ्यास
भारत की तरफ से 450 सैनिक इसमें शामिल होंगे. यह संख्या अब तक हुए सभी युद्धाभ्यास में सबसे ज्यादा है. भारत और अमेरिका के बीच साझा युद्धाभ्यास साल 2004 से ही जारी है. यह अभ्यास हर साल आयोजित होता है. एक साल यह अभ्यास भारत में तो अगले साल अमेरिका में होता है. अमेरिका में होने वाले ज्यादातर अभ्यास अलास्का में होते हैं, जबकि भारत में ज्यादातर उत्तराखंड के रानीखेत और साल 2022 में पहली बार ओली के हाई एल्टिट्यूड इलाके में आयोजित किया गया था. साथ ही राजस्थान के महाजन में भी आयोजित होते रहे हैं. इसके अलावा भारत और अमेरिका की सेना एक साथ मिस्र में जारी ब्राइट स्टार एक्सरसाइज में भी साथ है. 28 अगस्त से 10 सितंबर तक चलने वाले इस मल्टीनेशनल अभ्यास में 700 सैनिक हिस्सा ले रहे हैं. पहली बार ब्राइट स्टार एक्सरसाइज में सेना के तीनों अंग हिस्सा ले रहे हैं. यह अभ्यास दो साल में एक बार आयोजित होता है. खास बात यह है कि मिस्र और अमेरिका की सेंट्रल कमांड मिलकर इसे आयोजित करती हैं. सेंट्रल कमांड वही कमांड है जिसके ऑपरेशन क्षेत्र में पाकिस्तान से लेकर खाड़ी देश और पूरा मिडिल-ईस्ट का इलाका आता है. ब्राइट स्टार अभ्यास मिडिल ईस्ट इलाके में यह सबसे बड़ी ट्राईसर्विसेज मल्टीनेशनल एक्सरसाइज है. इस अभ्यास की शुरुआत साल 1980 में मिस्र और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय अभ्यास के तौर पर हुई थी, जो अब मल्टीनेशनल एक्सरसाइज में बदल गई है. ब्राइट स्टार एक्सरसाइज का यह 19वां संस्करण है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 01, 2025, 22:57 IST

homenation

अलास्का में भारत और अमेरिका के बीच सैन्य अभ्यास, मॉडर्न वॉरफेयर पर फोकस

Read Full Article at Source