Last Updated:August 01, 2025, 02:58 IST

मुंबई. महाराष्ट्र में 80 से ज्यादा गैंगस्टरों को ढेर करने वाले ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ के नाम से मशहूर सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) दया नायक 30 साल की सेवा के बाद बृहस्पतिवार को पुलिस बल से रिटायर हो गए. वर्ष 1995 बैच के उपनिरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) नायक को मुंबई अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) की बांद्रा इकाई में वरिष्ठ निरीक्षक (सीनियर इंस्पेक्टर) के रूप में सेवा देने के बाद दो दिन पहले ही सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर पदोन्नत किया गया था.
नायक, महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने 2021 में मालाबार हिल के पास खड़ी विस्फोटकों से लदी एक गाड़ी और उसके बाद गाड़ी के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या के मामले को सुलझाया था.
Retirement Announcement
After 31 years of dedicated service in the police department, I retire today with deep pride and gratitude. In what feels like a fitting culmination to a fulfilling career, I was promoted to the post of Assistant Commissioner of Police just two days… pic.twitter.com/lgqskfHlzL
नायक का तबादला 2021 में गोंदिया जिले में कर दिया गया, लेकिन महाराष्ट्र प्रशासनिक न्यायाधिकरण (एमएटी) द्वारा आदेश पर रोक लगाए जाने के बाद वह एटीएस में बने रहे. इससे पहले, 2019 में सरकार ने उनका मुंबई से बाहर तबादला रोक दिया था.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
August 01, 2025, 02:58 IST
दया नायक: 30 साल में 80 गैंगस्टर खल्लास, रिटायर हुए 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट'