Last Updated:January 13, 2026, 12:11 IST
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 21-26 जनवरी को गणतंत्र दिवस सुरक्षा के लिए रोज सुबह 10.20 से दोपहर 12.45 तक एयरस्पेस प्रतिबंध रहेगा, यात्रियों को फ्लाइट अपडेट लेना जरूरी है. 2 घंटे 25 मिनट के लिए उड़ानें बंद रहेंगी. हालांकि कमर्शियल फ्लाइट प्रभावित नहीं होंगी.
एयरपोर्ट में 21 से 26 जनवरी तक रोजाना 145 मिनट का प्रतिबंध रहेगा. नई दिल्ली. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए छह दिनों के लिए एयर स्पेस पर प्रतिबंध लगने जा रहा है. यह प्रतिबंध 21 से 26 जनवरी तक हर दिन सुबह 10.20 से दोपहर 12.45 बजे तक रहेगा. यानी 2 घंटे 25 मिनट के लिए सभी उड़ानें पूरी तरह बंद रहेंगी. हालांकि कमर्शियल फ्लाइट प्रभावित नहीं होंगी.
रिपब्लिक डे नोटाम के अनुसार 21 से 26 जनवरी तक रोजाना 145 मिनट का प्रतिबंध रहेगा. यह समय रिहर्सल, ड्रेस रिहर्सल, फ्लाईपास्ट और मुख्य परेड की सुरक्षा के लिए लगाया गया है. इस दौरान कोई भी फ्लाइट न टेकऑफ कर सकेगी न लैंडिंग. अगर फ्लाइट डायवर्ट या कैंसिल होती हैं तो एयरलाइंस को पहले से यात्रियों को सूचित करना होगा.
सर्दियों के कोहरे से परेशान यात्रियों और परेशानी हो सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिंग फ्लाइट्स वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कत होगी. 21-26 जनवरी के टिकट वाले सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच के फ्लाइट्स पर नजर रखें. एयरलाइंस से नियमित संपर्क रखें और अपडेट लें. वैकल्पिक प्लान तैयार रखें.
गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय आयोजन में सुरक्षा सबसे ऊपर है. परेड, फ्लाईपास्ट और रिहर्सल के दौरान एयरस्पेस पर पूर्ण नियंत्रण जरूरी है. पिछले वर्षों में भी यही व्यवस्था रही है और इस बार भी वही होगा. यात्रियों को सलाह है कि फ्लाइट स्टेटस चेक करते रहें और समय से पहले एयरपोर्ट न पहुंचें.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 13, 2026, 11:54 IST

1 hour ago
