IGIA: युवक के दिमाग में था 'पाप', खट-खट की आवाज सुन दौड़े आए अफसर, बोले- ऐ रुक

1 week ago

Last Updated:April 08, 2025, 11:50 IST

Delhi IGI Airport: फॉरेन से लौटे एक युवक में एक ऐसा ‘पाप’ पल रहा था, जिसने एयरपोर्ट पर तैनात एआईयू सहित तमाम सुरक्षा एजेंसियों को चौंकने के लिए मजबूर कर दिया. कस्‍टम की एआईयू ने इस युवक को अरेस्‍ट कर लिया है. क...और पढ़ें

 युवक के दिमाग में था 'पाप', खट-खट की आवाज सुन दौड़े आए अफसर, बोले- ऐ रुक

आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात एआईयू टीम ने किया बड़ा खुलासा.

हाइलाइट्स

ईराकी एयरलाइंस की फ्लाइट से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था युवक.अफगानिस्‍तान के बगदाद में रची गई थी पूरी साजिश.आईजीआई पहुंचते ही एआईयू ने किया युवक के मंसूबों का खुलासा.

Delhi IGI Airport: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने एयर इंटेलिजेंस विंग सहित तमाम एजेंसियों के अफसरों को चौंकने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल यह मामला आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री का है और विदेश से लौटे एक युवक से जुड़ा हुआ है. इस मामले के तहत, विदेश से आए इस युवक के पास से आ रही खट-खट की आवाज ने उसकी करतूतों से पर्दा उठा दिया और उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

कस्‍टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) यूनिट के सीनियर अफसर के अनुसार, यह युवक ईराकी एयरलाइंस की फ्लाइट IA-443 से 7 अप्रैल की दोपहर करीब तीन बजे आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. इस युवक ने बैगेज बेल्‍ट से अपना सामान लिया और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ आगे बढ़ गया. इसको देखकर कर कोई नहीं कह सकता था कि इसके दिगाम में एक ‘पाप’ और गहरी साजिश चल रही है.

सच्‍चाई जान चौंक गए तमाम अफसर
उन्‍होंने बताया कि यह युवक कस्‍टम ग्रीन चैनल से गुजर रहा था, तभी एआईयू अफसरों के कान में एक अजीब सी आवाज पड़ी. आवाज सुनते ही एआईयू के अफसरों ने इसको रोक लिया और सिक्‍योरिटी चैनल की तरफ डाइवर्ट कर दिया. सिक्‍योरिटी के दौरान आई एक तेज बीप की आवाज ने एआईयू को बता दिया कि इस युवक के इरादे ठीक नहीं हैं. तलाशी हुई तो इसकी जेब से कुछ सिक्‍के, अंगूठी सहित अन्‍य सामान बरामद किया गया.

दिखने में तो ये सिक्‍के बेहद सामान्‍य दिख रहे थे, लेकिन जांच के बाद जो सच सामने आया, उसे जानने के बाद एआईयू के तमाम अफसर चौंक गए. दरअसल, सामान्‍य से दिखने वाले इन सिक्‍कों और अंगूठी को 24 कैरेट सोने से तैयार किया गया था. बात यहीं पर खत्‍म नहीं हुई, एआईयू को चौंकाने के लिए कुछ और भी था. जब इस युवक के ट्रॉली बैग को एक्‍स-रे में डाला गया तो उसमें कुछ ऐसा नजर आया, जिसकी उम्‍मीद किसी ने भी नहीं की थी.

एआईयू ने शुरू की आगे की कार्रवाई
दरअसल, इस ट्रॉली बैग में कई फिटिंग ऐसी लगी हुई थी, जिसने एआईयू की माथे पर चिंता की लकीर बढ़ा दी. इन फिटिंग्‍स की जांच की गई तो ये भी 24 कैरेट गोल्‍ड की पाई गईं. कस्‍टम की नजर से बचने के लिए सोने की इन फिटिंग्‍स के ऊपर सिल्‍वर पेंट किया गया था. बगदाद से आए इस युवक के कब्‍जे से कुल 1203 ग्राम 24 कैरेट गोल्‍ड से बनी ज्‍वैलरी और सिल्‍वर कोटेड प्‍लेट बरामद की गई हैं. एआईयू ने बरामद समान को जब्‍त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

First Published :

April 08, 2025, 11:50 IST

homenation

IGIA: युवक के दिमाग में था 'पाप', खट-खट की आवाज सुन दौड़े आए अफसर, बोले- ऐ रुक

Read Full Article at Source