Interview: फूड ब्लॉगिंग के साथ टॉप किया CAT, सीख रहे हैं मैनेजमेंट के गुर

1 month ago

CAT Topper Pulkit Daga: देश के टॉप मैनेजमेंट संस्थान में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी है. कैट परीक्षा के स्कोर के जरिए अन्य टॉप बी स्कूल्स में भी दाखिला मिल सकता है. कैट 2023 टॉपर लिस्ट में शामिल पुलकित डागा सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं. वह एक जाने-माने फूड ब्लॉगर और यूट्यूबर हैं. पढ़िए उनकी कहानी.

News18 हिंदीLast Updated :August 6, 2024, 09:49 ISTEditor pictureWritten by
  Deepali Porwal

01

Canva

CAT Topper Pulkit Daga: सोशल मीडिया की दुनिया काफी चैलेंजिंग होती है. यहां लाइक्स, कमेंट्स और शेयर का बहुत प्रेशर रहता है. लाखों-करोड़ों की भीड़ में अपनी जगह बना पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है. वो भी तब, जब इतने ही लोगों की नजरें भी सिर्फ आप पर हों और वो लगातार दूसरों से आपकी तुलना कर रहे हों. देश की राजधानी दिल्ली के पुलकित डागा भी इसी भीड़ का हिस्सा हैं. लेकिन उनमें कुछ बहुत अलग है और वही उनकी यूएसपी है. वह फूड ब्लॉगिंग के साथ पढ़ाई पर भी फोकस करते हैं. वह दोनों दुनिया में सही बैलेंस बनाकर चलने की 100% कोशिश कर रहे हैं. पुलकित के यूट्यूब पर 5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.

02

Instagram

Social Media Influencer Story: पुलकित डागा का जन्म दिल्ली में हुआ था. इंस्टाग्राम व यूट्यूब की दुनिया में उन्हें Worthy Tale के नाम से जाना जाता है. वह साल 2023 में कैट परीक्षा टॉप करके चर्चा में आए थे. उन्होंने फुल टाइम फूड ब्लॉगिंग के साथ कैट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट पास किया था. यह बहुत बड़ी बात थी. पुलकित डागा पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार हैं. उन्होंने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 9.2 सीजीपीए और 12वीं में 95 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के केशव महाविद्यालय से बैचलर्स ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की डिग्री हासिल की थी.

03

Instagram

Pulkit Daga Story: मैनेजमेंट बैकग्राउंड से होने की वजह से पुलकित डागा का टार्गेट एमबीए पर फोकस्ड था. हालांकि वह बी स्कूल जॉइन करने से पहले कुछ वर्क एक्सपीरियंस हासिल करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने कुछ समय तक फूड ब्लॉगिंग करने के बाद कैट परीक्षा की तैयारी शुरू की. उनकी मेहनत रंग लाई और कैट 2023 में 99.14 परसेंटाइल हासिल कर कैट टॉपर्स लिस्ट में शामिल हो गए थे. उन्होंने कैट परीक्षा की तैयारी सेल्फ स्टडी के जरिए की थी (CAT Preparation Tips). इसके लिए उन्होंने किसी भी कैट कोचिंग की मदद नहीं ली थी.

04

Instagram

CAT Preparation Strategy: कैट टॉपर पुलकित डागा ने बेसिक्स पर पकड़ मजबूत करने के साथ कैट परीक्षा की तैयारी शुरू की थी. इसके बाद उनका मिशन ज्यादा से ज्यादा सवाल अटेंप्ट करने पर रहने लगा था. उन्होंने कैट मॉक टेस्ट अटेंप्ट और एनालाइज करने पर ज्यादा फोकस किया. कैट परीक्षा की तैयारी के लिए उन्हें यूट्यूब से काफी मदद मिली. हालांकि उनके लिए यह सफर आसान नहीं था. उन्हें कैट परीक्षा की तैयारी के साथ ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और यूट्यूब पर भी बराबर ध्यान देना था (YouTube Blogging). वह फूड ब्लॉगिंग वाले काम को पीछे नहीं छोड़ना चाहते थे.

05

Instagram

YouTuber Success Story: कई बार उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्हें कंटेंट क्रिएशन (शूट्स) और वीडियो एडिटिंग + पोस्टिंग के लिए अलग से समय डेडिकेट करना पड़ता था. यह सब कुछ टाइम मैनेजमेंट पर ही निर्भर करता था. इसके लिए उन्हें डबल मेहनत करनी पड़ी. उनके लिए उनकी पढ़ाई पहली प्रायोरिटी थी. लेकिन अगर किसी दिन वह पढ़ाई पर ज्यादा फोकस नहीं कर पाते थे तो अगले दिन पिछला कवर करने के बाद ही कंटेंट क्रिएशन वाला काम शुरू करते थे. वह फूड ब्लॉगिंग की वजह से अपनी पढ़ाई के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहते थे.

06

Instagram

Indian Institute of Foreign Trade: कैट परीक्षा टॉपर लिस्ट में शामिल होना किसी सपने के पूरे होने जैसा था. फिल्हाल वह दिल्ली में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड से इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए कर रहे हैं. कुछ सालों तक किसी कंपनी में वर्क एक्सपीरियंस लेने के बाद वह फूड से जुड़ा कोई बिजनेस करेंगे. वह किसी D2C ब्रांड या कैफे की शुरुआत करने के लिए भी तैयार हैं. वह अपना कैफे शुरू करना चाहते हैं लेकिन वह यह भी मानते हैं कि इस फील्ड में कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा है. इसीलिए पुलकित डागा टॉप बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट के गुर सीखने के बाद ही इस फील्ड में उतरने की तैयारी करेंगे.

Read Full Article at Source