Iran-Israel Conflict: युद्ध की आहट! ईरानी हमले के खतरे के बीच PM नेतन्याहू के लिए अंडरग्राउंड बंकर तैयार

1 month ago

Iran-Israel: ईरान और इजरायल की ओर से दी जा रही हमले की धमकियों के बीच यरूशलेम में एक भूमिगत बंकर तैयार किया गया है, जहां सीनियर लीडर युद्ध के दौरान लंबे समय तक रह सकते हैं. इसे शिन बेट सुरक्षा सेवा द्वारा तैयार किया गया है और यह पूरी तरह से चालू है.  यह जानकारी वाल्ला समाचार साइट ने रविवार को दी. इस बंकर को हिजबुल्लाह और ईरान की ओर से इजरायल पर हमलों के डर के बीच तैयार किया गया है.

द टाइम्स  ऑफ इजरायल ने वल्ला समाचार साइट के हवाले से बताया कि बंकर का निर्माण लगभग 20 साल पहले किया गया था. यह हथियारों से होने वाले हमलों को झेल सकता है. इसमें कमांड और कंट्रोल क्षमताएं हैं. यह तेल अवीव में रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय से जुड़ा हुआ है.

इस बंकर को नेशनल मैनेजमेंट सेंटर के नाम से भी जाना जाता है. गाजा में जारी युद्ध के पिछले 10 महीनों में इसका उपयोग नहीं किया गया है. हालांकि इसे अब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अन्य सीनियर लोगों के इस्तेमाल के लिए तैयार कर लिया गया है, क्योंकि मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच इजरायल ईरान और हिजबुल्लाह के हमले हो सकते हैं.

Read Full Article at Source