Last Updated:January 04, 2026, 17:51 IST
Lalu Yadav News: IRCTC घोटाले से जुड़े मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में कल यानी 5 जनवरी सोमवार को अहम सुनवाई होने जा रही है. लालू यादव ने निचली अदालत द्वारा उनके खिलाफ आरोप तय करने के आदेश को चुनौती दी है.
IRCTC घोटाले से जुड़े मामले में 5 जनवरी सोमवार को अहम सुनवाई होने जा रही है.शंकर/नई दिल्ली: IRCTC घोटाले से जुड़े मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में कल यानी 5 जनवरी सोमवार को अहम सुनवाई होने जा रही है. लालू यादव ने निचली अदालत द्वारा उनके खिलाफ आरोप तय करने के आदेश को चुनौती दी है. IRCTC घोटाला मामला तब का है जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे. इस मामले में आरोप है कि IRCTC के कुछ होटल और जमीनों को निजी कंपनियों को अनियमित तरीके से पट्टे पर दिया गया. जिससे लाभ संबंधी अनियमितताएं हुईं. इस कथित घोटाले में लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव भी आरोपी हैं.
13 अक्टूबर को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय किए थे. इसके बाद लालू यादव ने कोर्ट के इस आदेश को चुनौती देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की. याचिका में कहा गया है कि निचली अदालत द्वारा लगाए गए आरोप कानूनी रूप से सही नहीं हैं और उन्हें राजनीतिक रूप से निशाना बनाया गया है.
सोमवार को होगा अहम फैसला
लालू यादव की याचिका सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस स्वर्णकांत शर्मा की बेंच के सामने सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है. इस सुनवाई को लेकर दोनों पक्षों लालू परिवार और जांच एजेंसी की नजरें हाईकोर्ट की पीठ पर टिकी हैं. IRCTC घोटाले का यह मामला पिछले कई सालों से कोर्ट में विचाराधीन है. CBI ने इस मामले में जांच करते हुए लालू यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ सालों पहले एफआईआर दर्ज की थी. निचली अदालत द्वारा आरोप तय करने के बाद अब हाईकोर्ट में इसकी कानूनी वैधता पर बहस होगी.
जानिए कब का है मामला
मामला 2004 से 2009 के बीच रेलवे के दो आईआरसीटीसी होटलों के संचालन में हुई कथित अनियमितताओं से जुड़ा है. आरोप है कि तब रेल मंत्री रहे लालू यादव ने निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के बदले में उनसे अपने करीबी लोगों के नाम पर जमीन ली थी. सीबीआई ने 2018 में इस मामले में जांच शुरू की थी और बाद में चार्जशीट दाखिल की थी. अब देखना होगा कि हाईकोर्ट में लालू यादव की दलीलों पर अदालत क्या रुख अपनाती है. अगर कोर्ट निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाती है, तो लालू को बड़ी राहत मिल सकती है, जबकि अगर याचिका खारिज होती है तो राऊज एवेन्यू कोर्ट में उनके खिलाफ मुकदमे की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.
विशेषज्ञों का कहना है कि हाईकोर्ट का फैसला आगे की प्रक्रिया और इस लंबित मामले की दिशा तय करेगा. राजनीतिक और कानूनी हलकों में इस सुनवाई को काफी अहम माना जा रहा है. इस प्रकार, सोमवार की सुनवाई इस लंबे चल रहे IRCTC घोटाला मामले में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हो सकती है.
About the Author
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 04, 2026, 17:51 IST

14 hours ago
