Last Updated:December 15, 2025, 15:29 IST
BJP Working President Nitin Nabin News Live: भाजपा ने युवा नेता और बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को अपना राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी के इस फैसले पर कई जानकार हैरानी जता रहे हैं. नबीन केवल 45 साल हैं और इस उम्र में ही उनको इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है. इस बीच उनको खूब बधाइयां मिल रही है.
नितिन नबीन को बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया, पीएम नरेंद्र मोदी ने योग्यता को जाति से ऊपर रखा. BJP Working President Nitin Nabin News Live: बीजेपी ने बिहार सरकार के मंत्री और युवा नेता नितिन नबीन को अपना राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. एक युवा नेता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने से हर कोई हैरान है. उनकी नियुक्ति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. नबीन पटना की बांकीपुर सीट से लगातार पांच बार के विधायक हैं. नबीन अपने पिता और पार्टी के दिग्गज नेता नवीन किशोर सिन्हा के निधन के कारण खाली हुई पटना पश्चिम विधानसभा सीट से महज 26 साल की उम्र में चुनाव मैदान में उतारे थे. तब से लेकर अब तक वह लगातार जीत रहे हैं. नवीन स्वयं अपने निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक कार्यक्रमों में व्यस्त थे, जहां उन्होंने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में अपनी जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में उनके नाम की घोषणा से काफी पहले एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि वह पार्टी के उन कार्यकर्ताओं के सामने नतमस्तक होते हैं जिनकी कड़ी मेहनत से कई नितिन नबीन पैदा होते हैं.
पढ़िए नितिन नबीन पर पल-पल के LIVE अपडेट्स
दिल्ली BJP अध्यक्ष ने नितिन नबीन का किया स्वागत: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन आज दिल्ली पहुंचे. दिल्ली में उनका जोरदार स्वागत किया गया. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने स्वयं हवाई अड्डे पर पहुंचकर नितिन नवीन का स्वागत किया और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया. नितिन नबीन कल कार्यकारी अध्यक्ष घोषणा किए जाने के बाद आज दिल्ली पहुंचे हैं.Delhi BJP President Virendraa Sachdeva welcomes BJP’s newly-appointed national working president, Bihar Minister Nitin Nabin, upon his arrival in Delhi.
पीएम से मिलेंगे नितिन नबीन , फ्लाइट हुई लेट: बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन आज दिल्ली पहुंच रहे हैं. वह दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे. कोहरे और फॉग के कारण उनकी फ्लाइल लेट हो गई है. अब वह पटना से ही दोपहर 12 के आसपास रवाना होंगे. मखाने की खीर से होगा नितिन नबीन का स्वागत: दिल्ली स्थिति भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के भव्य स्वागत के लिए तैयारी चल रही है. उनका मुंह मीठा कराने के लिए खास तौर से मखाने की खीर तैयार की जा रही है. इसके साथ पूरी सब्जी भी तैयार किया जा रहे हैं. तमाम कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया है. नितिन नवीन बिहार से आते हैं तो ऐसे में मखाने की खीर खासतौर से यहां तैयार की गई है. पहली बार बिहार से बने राष्ट्रीय अध्यक्ष: बिहार के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. जनसंघ से अब तक पहली बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार से हैं. युवा चेहरा को बनाया गया है जाहिर सी बात है लोगों में काफी खुशी है और बीजेपी भी 45 साल की हो गई और हमारे युवा अध्यक्ष भी 45 साल के है. एक हाफ टी शर्ट पहन के दिल्ली में घूमते हैं वह तो परिवार की पार्टी है. वहां की तो बात ही छोड़ दीजिए. बिहार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं जाहिर सी बात है इसका असर बंगाल में भी पड़ेगा और ममता बनर्जी का जान आता है. दिल्ली पहुंचे नितिन नबीन: भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन दिल्ली पहुंच गए हैं. उनको आज सुबह की दिल्ली आना था लेकिन फॉग के कारण विमान समय पर उड़ान नहीं भर पाया. उनके साथ विमान में भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद थे.First Published :
December 15, 2025, 07:16 IST

3 hours ago
