Live: औरंगाबाद स्टेशन का बदल गया नाम, दक्षिण मध्य रेलवे ने किया ऐलान

2 hours ago

औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम आधिकारिक रूप से बदलकर अब ‘छत्रपति संभाजीनगर’ रेलवे स्टेशन कर दिया गया है. दक्षिण मध्य रेलवे की ओर से जारी सूचना में कहा गया कि स्टेशन को नया नाम देने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. रेलवे स्टेशन के साइन बोर्ड, टिकटिंग सिस्टम, घोषणाएं और अन्य आधिकारिक दस्तावेजों में अब नया नाम प्रदर्शित किया जाएगा.

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने देशवासियों को छठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ पूजा में पूरा समाज एक साथ होता है.

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी आज 22वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन (ASEAN-India Summit) में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे. सम्मेलन में उनका संबोधन भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे के बाद होने की संभावना है. इस दौरान प्रधानमंत्री का फोकस भारत और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के बीच साझेदारी को और मजबूत करने पर रहेगा. माना जा रहा है कि वे क्षेत्रीय सहयोग, व्यापार, कनेक्टिविटी, और इंडो-पैसिफिक स्थिरता जैसे अहम मुद्दों पर विचार साझा करेंगे.

October 26, 2025 12:54 IST

पंच तत्व में विलीन हुए सतीश शाह, विले पार्ले में किया गया अंतिम संस्कार, शोक में फिल्म जगत

बॉलीवुड और टीवी जगत के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह को रविवार दोपहर अंतिम विदाई दी गई. उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले (पश्चिम) स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया. उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

सतीश शाह के निधन पर टीवी और फिल्म जगत के कई कलाकारों ने शोक जताया. अभिनेता जम्नादास मजेठिया ने कहा, ‘यह बहुत बड़ी क्षति है. वह बहुत ज्ञानी व्यक्ति थे. मैंने उनसे परसों ही बात की थी. वह बिल्कुल फिट थे, लेकिन उस दिन मुलाकात नहीं हो पाई क्योंकि उन्होंने कहा था कि वह बहुत थके हैं और सोना चाहते हैं.’

सतीश शाह अपने करियर में ‘ये जो है ज़िंदगी’, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ और ‘मैं हूं ना’ जैसी फिल्मों और धारावाहिकों से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ गए. उनके निधन से मनोरंजन जगत ने एक हंसमुख, संवेदनशील और प्रेरणादायक .कलाकार खो दिया है.

October 26, 2025 11:54 IST

'औरंगाबाद' रेलवे स्टेशन का बदलकर छत्रपति संभाजीनगर किया गया

‘औरंगाबाद’ रेलवे स्टेशन का नाम आधिकारिक रूप से बदलकर अब ‘छत्रपति संभाजीनगर’ रेलवे स्टेशन कर दिया गया है. दक्षिण मध्य रेलवे ने रविवार को यह घोषणा की.

रेलवे की ओर से जारी सूचना में कहा गया कि स्टेशन को नया नाम देने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. रेलवे स्टेशन के साइन बोर्ड, टिकटिंग सिस्टम, घोषणाएं और अन्य आधिकारिक दस्तावेजों में अब नया नाम प्रदर्शित किया जाएगा.

यह फैसला महाराष्ट्र सरकार के प्रस्ताव और केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद लागू किया गया है. उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पहले ही औरंगाबाद शहर का नाम भी ‘छत्रपति संभाजीनगर’ रखा गया था, जिसके बाद अब रेलवे स्टेशन का नाम भी उसी अनुरूप बदल दिया गया है.

October 26, 2025 11:29 IST

'रन फॉर यूनिटी' में सभी लोग भाग लें... पीएम मोदी की सरदार पटेली की जयंती पर अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘सरदार पटेल की 150वीं जयंती पूरे देश के लिए एक बहुत ही विशेष अवसर है. सरदार पटेल आधुनिक समय में राष्ट्र के महानतम दिग्गजों में से एक रहे हैं. गांधीजी से प्रेरित होकर, उन्होंने स्वयं को पूर्णतः स्वतंत्रता आंदोलन के लिए समर्पित कर दिया. ‘खेड़ा सत्याग्रह’ से लेकर ‘बोरसद सत्याग्रह’ तक, अनेक आंदोलनों में उनके योगदान को आज भी याद किया जाता है. अहमदाबाद नगर पालिका के प्रमुख के रूप में उनका कार्यकाल भी ऐतिहासिक रहा. उन्होंने स्वच्छता और सुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अद्वितीय प्रयास किए. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि 31 अक्टूबर, सरदार साहब की जयंती पर, देश भर में आयोजित की जा रही ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लें, और न केवल अकेले, बल्कि दूसरों के साथ भी इसमें भाग लें…’

October 26, 2025 11:22 IST

मन की बात में बोले पीएम मोदी- GST बचत उत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह

मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘GST बचत उत्सव को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह है. इस बार त्योहारों के दौरान भी कुछ ऐसा ही सुखद माहौल देखने को मिला. बाजारों में स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी में जबरदस्त वृद्धि हुई है. मैंने अपने पत्र में खाद्य तेल की खपत में 10% की कमी करने का भी आग्रह किया था और लोगों ने इस पर भी काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है…’

October 26, 2025 11:15 IST

ऑपरेशन सिंदूर ने हर भारतीय को गर्व से भर दिया - मन की बात में पीएम मोदी

मन की बात के 127वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर ने हर भारतीय को गर्व से भर दिया है. इस बार, उन इलाकों में भी खुशी के दीये जलाए गए जहां कभी माओवादी आतंक का अंधेरा छाया रहता था. लोग माओवादी आतंक का पूर्ण उन्मूलन चाहते हैं जिसने उनके बच्चों के भविष्य को खतरे में डाल दिया है.’

October 26, 2025 11:10 IST

छठ के घाटों पर समाज का हर वर्ग एक साथ खड़ा होता है- मन की बात में पीएम मोदी

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा, ‘साथियो, छठ का महापर्व संस्कृति, प्रकृति और समाज के बीच की गहरी एकता का प्रतिबिंब है. छठ के घाटों पर समाज का हर वर्ग एक साथ खड़ा होता है. ये दृश्य भारत की सामाजिक एकता का सबसे सुंदर उदाहरण है. आप देश और दुनिया के किसी भी कोने में हों, यदि मौका मिले, तो, छठ उत्सव में जरूर हिस्सा लें. एक अनोखे अनुभव को खुद महसूस करें. मैं छठी मैया को नमन करता हूं.’

October 26, 2025 11:09 IST

छठ का व्रत रखने वाली महिलाओं की तैयारी बहुत प्रेरणादायक- मन की बात में पीएम मोदी

पीएम मोदी ने मन की बात के 127 वें एपिसोड में देशवासियों को छठ पर्व की बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘देश में इस समय त्योहारों का उल्लास है. हम सबने कुछ दिन पहले दीपावली मनाई है और अभी बड़ी संख्या में लोग छठ पूजा में व्यस्त हैं. घरों में ठेकुआ बनाया जा रहा है. जगह-जगह घाट सज रहे हैं. बाजारों में रौनक है. हर तरफ श्रद्धा, अपनापन और परंपरा का संगम दिख रहा है. छठ का व्रत रखने वाली महिलाएं जिस समर्पण और निष्ठा से इस पर्व की तैयारी करती हैं वो अपने आप में बहुत प्रेरणादायक है.

October 26, 2025 10:39 IST

सतीश शाह का आज अंतिम संस्कार, मैनेजर ने बताया आखिरी वक्त का हाल

बॉलीवुड और टीवी जगत के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का आज दोपहर 12 बजे मुंबई स्थित विले पार्ले (पश्चिम) में अंतिम संस्कार किया जाएगा. 72 वर्षीय अभिनेता ने मुंबई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली.

सतीश शाह के मैनेजर रमेश कडाताला ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे लंच करते समय सतीश शाह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. उन्होंने कहा, ‘लंच के दौरान उन्होंने जैसे ही पहला निवाला लिया, वह अचानक गिर पड़े. करीब आधे घंटे बाद एम्बुलेंस पहुंची, लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.’

अभिनेता के पड़ोसी अनूप कोठेकर ने बताया, “जैसे ही मुझे कॉल मिला, मैं तुरंत सतीश जी के घर पहुंचा और मदद की कोशिश की. वह बेहद शानदार इंसान थे, हमेशा हंसमुख और मिलनसार.’

October 26, 2025 09:50 IST

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन पहुंचे सेशेल्स, नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन दो दिवसीय यात्रा पर सेशेल्स पहुंचे हैं. वे सेशेल्स के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डॉ. पैट्रिक हर्मिनी के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह दौरा भारत और सेशेल्स के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों और हिंद महासागर क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिहाज से अहम माना जा रहा है.

सेशेल्स में राष्ट्रपति पद के लिए हाल ही में हुए चुनाव में डॉ. पैट्रिक हर्मिनी ने जीत हासिल की थी, और अब वे देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले रहे हैं. भारत की ओर से उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन की मौजूदगी इस बात का संकेत है कि भारत हिंद महासागर क्षेत्र के छोटे द्वीपीय देशों के साथ अपने संबंधों को और सुदृढ़ करना चाहता है.

October 26, 2025 09:13 IST

पांच साल बाद फिर शुरू भारत-चीन डायरेक्ट फ्लाइट

भारत और चीन के बीच पांच साल के अंतराल के बाद सीधी उड़ानें आज से फिर से शुरू हो रही हैं. यह कदम दोनों देशों के बीच रिश्तों को सामान्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. वर्ष 2020 में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों में रिश्तों में जमी बर्फ पिघलने के बाद यह फैसला लिया गया है. इंडिगो एयरलाइंस की कोलकाता-गुआंगज़ौ उड़ान 26 अक्टूबर से शुरू होगी.

October 26, 2025 09:01 IST

केरल के इडुक्की में भूस्खलन, दो मकान मलबे में दबे, एक की मौत, पत्नी को 6 घंटे बाद जिंदा निकाला गया

केरल के इडुक्की जिले के आदिमाली इलाके में देर रात हुए भूस्खलन से बड़ा हादसा हो गया. दो मकान मलबे में दब गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. मृतक की पहचान बिजू के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा शुक्रवार देर रात हुआ जब पहाड़ी से गिरे मलबे ने दो घरों को अपनी चपेट में ले लिया.

बिजू की पत्नी संध्या को स्थानीय लोगों, पुलिस और फायर एंड रेस्क्यू टीम की करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जिंदा बाहर निकाला गया. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कोच्चि के एक निजी अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.

आदिमाली पुलिस ने बताया कि राहत और बचाव कार्य रातभर जारी रहा. इलाके में लगातार बारिश के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आईं. प्रशासन ने एहतियातन आसपास के कुछ घरों को खाली करा दिया है.

Read Full Article at Source