Keral Nikay Chunav Results Live Updates: केरल में सत्ता का सेमिफाइनल माने जा रहे अहम स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजे अब काफी हद तक साफ हो गए हैं. राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूडीएफ गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं सत्ताधारी सीपीएम नीत एलडीएफ को इन चुनावों में झटका लगा है. वहीं इन निकाय चुनावों में बीजेपी ने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है. भगवा दल ने तिरुवनंतपुरम सहित कई जिला पंचायतों में जीत दर्ज की है.
केरल के 6 नगर निगम, 14 जिला पंचायत, 87 नगर पालिका, 152 ब्लॉक पंचायत और 941 ग्राम पंचायत के लिए चुनाव हुए थे. राज्य के 244 केंद्रों और 14 जिला कलेक्ट्रेट में वोटों की गिनती चल रही है. यहां सभी की नजरें इन नतीजों पर हैं, क्योंकि इससे 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जनता का रुझान पता चलेगा.
केरल निकाय चुनाव रिजल्ट लाइव अपडेट्स…
16:20 PM: अंदरूनी चुनौतियों के बावजूद, बीजेपी ने पलक्कड़ नगर पालिका में लगातार तीसरी बार जीत हासिल की, और 53 में से 25 सीटें जीतीं.
16:13 PM: कोझिकोड लोकल बॉडी चुनावों में UDF को बढ़त मिली है, जिससे LDF के लंबे समय से चले आ रहे दबदबे को चुनौती मिल रही है, जबकि NDA ने भी अच्छी प्रगति की है.
16:05 PM: पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल में पार्टी के प्रदर्शन पर खुशी जताई और मतदाताओं का आभार जताया. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “केरल के उन सभी लोगों का धन्यवाद जिन्होंने राज्य में लोकल बॉडी चुनावों में बीजेपी और NDA उम्मीदवारों को वोट दिया. केरल UDF और LDF से तंग आ चुका है. वे NDA को एकमात्र विकल्प के रूप में देखते हैं जो अच्छा शासन दे सकता है और सभी के लिए अवसरों के साथ एक #विकसितकेरल बना सकता है.”
13:35 PM: अपने नाम से मशहूर सोनिया गांधी, मुन्नार के स्थानीय निकाय चुनावों में हार गईं. वार्ड 16 से भाजपा की उम्मीदवार सोनिया गांधी को एलडीएफ की उम्मीदवार वलारमती से हार का सामना करना पड़ा. 34 वर्षीय सोनिया गांधी ने नल्लाथन्नी वार्ड से चुनाव लड़ा था, जहां उनका मुकाबला यूडीएफ की उम्मीदवार मंजुला रमेश से था. सोनिया गांधी वरिष्ठ कांग्रेस नेता दुरैराज की बेटी हैं. दुरैराज ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के प्रति अपने प्रेम के कारण उस समय अपनी बेटी का नाम यह रखा था. सोनिया गांधी भाजपा पंचायत महासचिव सुभाष से शादी करने के बाद भाजपा में शामिल हुई थीं.
12:58 PM: केरल के निकाय चुनाव में कांग्रेस नीत यूडीएफ को भारी जीत मिलती दिख रही है. अब तक आए रिजल्ट में यहां यूडीएफ को 477 सीटें, जबकि सीपीएम नीत एलडीएफ को 362 सीटें और एनडीए को 26 सीटें मिली हैं.
ब्लॉक पंचायत के नतीजों की बात करें तो यहां यूडीएफ को 81 सीटें, एलडीएफ को 66 सीट मिली है, जबकि एनडीए शून्य पर सिमटी हुई है. जिला पंचायतों को देखें तो यहां 14 सीटों में यूडीएफ और एलडीएफ दोनों को छह-छह सीटें मिली हैं.
दूसरी तरफ 87 नगरपालिकाओं में यूडीएफ ने 55, एलडीएफ ने 28, जबकि एनडीए को 2 नगरपालिका में जीत मिली है. वहीं राज्य के 6 नगर निगमों में यूडीएफ को 4, एलडीएफ को 1 और एनडीए को 1 सीट मिली है.
12:01 PM: केरल निकाय चुनाव में कांग्रेस नीत यूडीएफ की शानदार जीत का जश्न शुरू हो गया है. केरल राज्य चुनाव आयोग के ताजा नतीजों के अनुसार, स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने 387 वार्ड्स पर जीत दर्ज की है. सीपीएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ ने 283 वार्ड्स अपने नाम की हैं. वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 71 वार्ड में जीत मिली है और 59 वार्डों पर अन्य आगे हैं.
11:15 AM: जिला पंचायतों की बात करें तो अब तक आई 14 सीटों के नतीजों में से यूडीएफ और एलडीएफ ने 7-7 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं सबरीमाला स्वर्ण चोरी मामले में जेल में बंद सीपीएम नेता ए पद्मकुमार के वार्ड में भाजपा ने जीत हासिल की. अरनमूला पंचायत के सातवें वार्ड से भाजपा उम्मीदवार उषा आर नायर विजयी रहीं. वहीं तिरुवनंतपुरम नगर निगम के कोडुंगनूर डिवीजन से भाजपा उम्मीदवार वीवी राजेश ने जीत हासिल की है. राजेश भाजपा के महापौर पद के संभावित उम्मीदवार माने जा रहे नेता हैं.
10:53 AM: केरल निकाय चुनाव में 152 ब्लॉक पंजायतों के नतीजें अब तक साफ हो चके हैं. इसमें यूडीएफ 70 सीटों के साथ सबसे आगे चल रही है. वहीं 66 सीटें जीतकर एलडीएफ दूसरे स्थान पर, जबिक एनडीए को 2 सीटों पर जीत मिली है. वहीं 11 पंचायतों में मुकाबला टाई रहा है.
10:33 AM: अब तक आए 941 ग्राम पंचायत के रिजल्ट में से कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ ने 360 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं 350 सीटों पर सीपीएम की अगुवाई वाले एलडीएफ को 350 सीटें, बीजेपी नीत एनडीए को 32, जबकि 18 सीटों पर अन्य को जीत मिली है.
10:08 AM: कन्नूर नगर निगम के अधिकदलाई वार्ड से कांग्रेस के रिजिल मक्कुट्टी ने जीत हासिल की. यह सीट पहले एलडीएफ के पास थी. वहीं त्रिशूर नगर निगम के कन्नमकुलंगारा वार्ड से भाजपा उम्मीदवार मुमताज ने जीत हासिल की.
9:40 AM: कोच्चि नगर निगम में भाजपा ने पहली जीत दर्ज की है. भाजपा की पद्मकुमारी ने आइलैंड नॉर्थ वार्ड की मौजूदा सीट पर कांग्रेस नेता एंटनी कुरेथारा को हराकर जीत हासिल की.
9:15 AM: कन्नूर के कूथुपरम्बा में भाजपा ने अपना खाता खोला. नगरपालिका के पलापरम्बा वार्ड में बीजेपी उम्मीदवार रमिता ने सीपीएम उम्मीदवार पी. श्याजा 271 वोट से हराया.
9:01 AM: वायनाड के कलपेट्टा में बीजेपी ने पुलियारमाला वार्ड में जीत हासिल की, जहां आरजेडी नेता एमवी श्रेयम्स कुमार का पैतृक घर स्थित है. बीजेपी के रंजीत ने आरजेडी के सानुश कुमार को हराया.
8:45 AM: तिरुवनंतपुरम नगर निगम में एनडीए 7 सीटों पर आगे चल रहा है. एलडीएफ तीन सीटों पर और यूडीएफ एक सीट पर आगे है.
निकाय चुनाव में हुई थी कितनी वोटिंग?
राज्य चुनाव आयुक्त ए शाहजहां ने गुरुवार को घोषणा की थी कि केरल में इस साल के स्थानीय निकाय चुनावों में 1995 के बाद से सबसे ज्यादा मतदान हुआ है.
राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, दो चरणों में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में दूसरे चरण में 76.08 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं 9 दिसंबर को हुई पहले चरण की वोटिंग में 70.91 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस हिसाब से निकाय चुनावों में कुल 73.69 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड हुआ.
पिछले चुनाव में कैसा था रिजल्ट?
इससे पहले 2020 के स्थानीय निकाय चुनावों में सत्ताधारी एलडीएफ को भारी जीत मिली थी. एलडीएफ ने राज्य के 5 निगम, 43 नगरपालिकाएं, 11 जिला पंचायतें और 514 ग्राम पंचायतें अपने नाम की थीं. वहीं यूडीएफ ने कन्नूर नगर निगम के अलावा 41 नगरपालिकाओं, 3 जिला पंचायतों और 321 ग्राम पंचायतों में जीत हासिल की थी. दूसरी तरफ एनडीए ने 3 नगरपालिकाओं और 19 ग्राम पंचायतों में सत्ता हासिल की. कासरगोड और वायनाड जिला पंचायतों में एलडीएफ और यूडीएफ के बीच मुकाबला टाई रहा था, जिसे लॉटरी निकालकर सुलझाया गया. इसमें कासरगोड एलडीएफ को और वायनाड यूडीएफ को मिला.
रिपोर्ट्स के अनुसार, LDF को भरोसा है कि वह त्रिशूर को छोड़कर उन सभी कॉर्पोरेशनों पर अपना कब्जा बनाए रखेगी. उसे उम्मीद है कि वह मलप्पुरम, वायनाड और एर्नाकुलम को छोड़कर सभी जिला पंचायतों पर भी कब्जा कर लेगी.
वहीं, UDF ने तीन कॉर्पोरेशन एर्नाकुलम, त्रिशूर और कन्नूर के अलावा छह जिला पंचायतों और 500 से ज्यादा ग्राम पंचायतें जीतने लक्ष्य रखा है. इनमें एर्नाकुलम, पठानमथिट्टा, वायनाड और मलप्पुरम की जिला पंचायतें शामिल हैं.
BJP के लिए ये निकाय चुनाव राज्य की जमीनी राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. भगवा दल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उसे उम्मीद है कि वह तिरुवनंतपुरम और त्रिशूर कॉर्पोरेशनों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. लोकसभा चुनावों में त्रिशूर जीतने के भरोसे के साथ, BJP पूरे राज्य की नगर पालिकाओं में अपनी उपस्थिति का महत्वपूर्ण विस्तार करने पर नजर गड़ाए हुए है.

2 hours ago
