LIVE: बिहार में फिर से नीतीशे कुमार या अबकी बार तेजस्वी सरकार? फैसला आज

1 hour ago

Last Updated:November 14, 2025, 04:06 IST

Bihar Election Results LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 परिणाम \ बिहार इलेक्शन रिजल्ट का सबको इंतजार है. बिहार की 243 सीटों पर आज यानी शुक्रवार को वोटों की गिनती है. बिहार चुनाव के लिए मतगणना 14 नवंबर को...और पढ़ें

 बिहार में फिर से नीतीशे कुमार या अबकी बार तेजस्वी सरकार? फैसला आज

Bihar Election Result LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे की घोषणा आज हो रही है. नीतीश की फिर से सरकार बनेगी या तेजस्वी यादव कमाल करेंगे, आज तय हो जाएगा. (फाइल फोटो)

Bihar Election Result News LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का आज निर्णायक दिन है. एनडीए या महागठबंधन…बिहार में किसकी सरकार बनेगी, आज उसी फैसले की घड़ी है. बिहार चुनाव के नतीजों से यह साफ हो जाएगा कि तेजस्वी का राजतिलक होगा या नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की सत्ता बरकरार रहेगी. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की मतगणना आज यानी शुक्रवार,14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में पूरा हुआ. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर तो दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को हुई. इस चुनाव में रिकॉर्ड 67.13 फीसद मतदान हुआ, जो 1951 के बाद से अब तक का सबसे अधिक प्रतिशत है. चुनाव आयोग ने काउंटिंग की तैयारियां कर ली हैं. बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं. 243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही शुरुआती रुझान आने लगेंगे. शुरुआती रुझानों से सरकार की धुंधली तस्वीर दिख जाएगी. बहरहाल, बिहार के सभी जिलों में प्रशासन ने काउंटिंग के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. बिहार में एक ओर महागठबंधन है तो दूसरी ओर एनडीए. ज्यादतर एक्जिट पोल में एनडीए के पक्ष में हैं. चलिए बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के हर अपडेट को जानते हैं.

November 14, 202504:06 IST

Bihar Election Result Live: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए मतगणना 8 बजे से

Bihar Chunav Result: चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के लिए वोटों की गिनती आज यानी शुक्रवार, 14 नवंबर की सुबह 8 बजे से शुरू होगी. वोटिंग के शुरू होते ही शुरुआती रुझान मिलने लगेंगे. हालांकि, बिहार चुनाव के अंतिम नतीजे देर शाम तक घोषित किए जाने की संभावना है. चुनाव आयोग अपनी वेबसाइट पर एक-एक सीट का अपडेट देगा.

November 14, 202504:01 IST

बिहार चुनाव रिजल्ट: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषणा आज

Bihar Chunav Natije Live: नमस्कार, बिहार चुनाव रिजल्ट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में रिकॉर्ड वोटिंग के बाद अब काउंटिंग की बारी है. बिहार चुनाव के लिए मतगणना आज यानी 14 नवंबर शुक्रवार को होगी. बिहार चुनाव में भाजपा-नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया के बीच कड़ी टक्कर है. दोनों ने खेमा अपनी जीत का विश्वास जता रहे हैं. अधिकतर एग्जिट पोल एनडीए की जीत का दावा कर रहे हैं. हालांकि, आज आ रहे परिणाम से साफ हो जाएगा कि बिहार में किसकी सरकार बनेगी. जैसे-जैसे ईवीएम में कैद वोटों की संख्या बाहर आएगी, तस्वीर साफ होती जाएगी कि नीतीश कुमार को पांचवें कार्यकाल का मौका मिलेगा या तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी.

First Published :

November 14, 2025, 04:00 IST

homenation

LIVE: बिहार में फिर से नीतीशे कुमार या अबकी बार तेजस्वी सरकार? फैसला आज

Read Full Article at Source