LIVE: मुर्शिदाबाद आउट ऑफ कंट्रोल! वक्‍फ एक्ट के विरोध में जल उठा ममता का बंगाल

1 week ago

Last Updated:April 11, 2025, 19:18 IST

Murshidabad Violence Live Updates: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और डायमंड हार्बर में वक्फ एक्‍ट के विरोध में हो रहे प्रदर्शन हिंसक हो गए, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हुए और वाहनों को आग लगा दी गई. बीजेपी नेता सुकांता...और पढ़ें

 मुर्शिदाबाद आउट ऑफ कंट्रोल, वक्‍फ के विरोध में बवाल

मुर्शिदाबाद में प्रदर्शन हिंसक हो गए. (X/Dr. Sukanta Majumdar)

Murshidabad Violence Live Updates: वक्‍फ संशोधन बिल के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और डायमंड हार्बर में जारी प्रदर्शन अचानक हिंसक हो गया. शुक्रवार को जुम्‍मे की नमाज के बाद बड़ी संख्‍या में मुस्लिम समाज के लोग इकट्ठा हुए थे. वो वक्‍फ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच एक पुलिस वैन बारुईपुर से कैदियों को लेकर इस स्‍थान से गुजर रही थी. लोगों का गुस्‍सा इस वैन पर भी उतरा. जमकर पत्‍थरबाजी की गई, जिसके कारण पुलिसकर्मी घायल हो गए. मुर्शिदाबाद के सूती क्षेत्र में वक्फ बोर्ड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान लगभग 10 पुलिसकर्मी घायल हुए. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी भी चोटिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 12 को जाम कर दिया और पुलिस वाहनों पर पथराव किया. इतना ही नहीं दो वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया गया.

Murshidabad Violence Live Updates

# मुर्शिदाबाद हिंसा के चलते ट्रेन सेवाओं पर भी पड़ा असर। कई ट्रेनों को रेलवे ने बीच में ही रोका.

#मुर्शिदाबाद में बीएनएस की धारा- 163 लागू. चार से ज्‍यादा लोगों के एक स्‍थान पर खड़े होने पर रोक.

#मुर्शिदाबाद में इंटरनेट सेवाओं पर भी पुलिस ने लगाई रोक. हालात काबू करने के लिए लिया गया बड़ा फैसला.

पुलिस के अनुसार, बारुईपुर से कैदियों को ले जा रही एक पुलिस वैन उस समय प्रदर्शन स्थल से गुजर रही थी, जब भीड़ ने उस पर हमला कर तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. जंगीपुर और सूती पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में बीएनएस की धारा 163 (पुराने कानून के तहत इसे धारा-144 कहा जाता था) लागू कर दी गई है. जंगीपुर में शुक्रवार शाम 6 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थी.

इसी तरह, डायमंड हार्बर के अमताला चौरोस्ता में भी वक्फ बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक पुलिस वाहन को निशाना बनाया गया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांता मजुमदार ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर “वोट-बैंक की राजनीति” और “तुष्टिकरण” का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके शासन में बंगाल “कानूनविहीन” हो गया है. मजुमदार ने दावा किया कि पुलिस “निष्क्रिय और असहाय” रही और ममता के नेतृत्व में राज्य में “डर और अराजकता” का माहौल है. ममता के इस्तीफे की मांग की गई.

First Published :

April 11, 2025, 19:07 IST

homenation

Murshidabad Violence LIVE: मुर्शिदाबाद आउट ऑफ कंट्रोल, वक्‍फ के विरोध में बवाल

Read Full Article at Source