Microsoft के 50 साल पूरे: Bill Gates ने शेयर किया 'अजीब फोटो शूट', याद आए पुराने दिन

2 days ago

Microsoft founder Viral Video : 4 अप्रैल 1975 को बिल गेट्स और पॉल एलेन ने मिलकर माइक्रोसॉफ़्ट की स्थापना की थी जो अब दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ़्टवेयर कंपनियों में से एक बन चुकी है. इस दिन को याद करते हुए, बिल गेट्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और माइक्रोसॉफ़्ट के 50वें जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा, “हैप्पी 50th बर्थडे, @microsoft. धन्यवाद इन यादों और अजीब फोटोशूट्स के लिए.” इस पोस्ट में गेट्स ने यह भी कहा, "दुर्भाग्यवश, मैं कभी भी फिर से कूल नहीं महसूस कर पाऊंगा, क्योंकि ये तस्वीरें माइक्रोसॉफ़्ट के शुरुआती दिनों की हैं."

माइक्रोसॉफ़्ट की शुरुआत और शुरुआती संघर्ष

बिल गेट्स और पॉल एलेन की यात्रा 1975 में शुरू हुई थी, जब वे "Altair 8800" नामक मिनीकंप्यूटर के बारे में एक लेख पढ़ रहे थ. जो उस समय पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रकाशित हुआ था. यह मिनीकंप्यूटर इंटेल के एक छोटे चिप से चलता था, जिसे उस समय कोई नहीं जानता था. इस लेख ने गेट्स और एलेन को प्रेरित किया, इसके बाद दोनों ने मिलकर माइक्रोसॉफ़्ट की नींव रखी.

पहला बड़ा कदम: IBM से डील

माइक्रोसॉफ़्ट की यात्रा में एक बड़ा मील का पत्थर 1980 में आया, जब कंपनी ने IBM से डील की जिसमें उसे IBM के पहले पर्सनल कंप्यूटर के लिए सॉफ़्टवेयर सप्लाई करने का मौका मिला. यह डील माइक्रोसॉफ़्ट के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई और इसके बाद कंपनी की सफलता की शुरुआत हुई.

बेसिक प्रोग्रामिंग भाषा का प्रयोग

गेट्स और एलेन ने अपने पहले सॉफ़्टवेयर को तैयार करने के लिए बेसिक प्रोग्रामिंग भाषा का इस्तेमाल किया, जिसे 1964 में डार्टमाउथ कॉलेज में विकसित किया गया था. हालांकि, उनके पास किसी प्रोटोटाइप के बिना काम करने के बावजूद उन्होंने अपने प्रयासों से इसे तैयार किया और अल्टेयर कंप्यूटर के लिए सॉफ़्टवेयर डेवेलप किया.

गेट्स की यादें और माइक्रोसॉफ़्ट का आज का वक़्त

बिल गेट्स ने हाल ही में एक संस्मरण भी प्रकाशित किया, जिसमें उन्होंने अपनी बचपन की यादें शेयर की, जब वे एक "अक्सर गलत समझे गए" बच्चे थे और उनके पास बहुत कम दोस्त थे. गेट्स ने माइक्रोसॉफ़्ट से CEO पद से इस्तीफा देने के बाद 2000 में एक फिलांथ्रॉपिक फाउंडेशन की स्थापना की थी, जिसकी 25वीं वर्षगांठ भी हाल ही में मनाई गई. माइक्रोसॉफ़्ट की शुरुआत में कुछ उतार-चढ़ाव आए, लेकिन अब CEO सत्य नडेला की अगुवाई में कंपनी शानदार सफलता की ओर बढ़ रही है और इसका बाजार मूल्य लगभग 2.8 ट्रिलियन डॉलर है.

माइक्रोसॉफ़्ट की 50वीं वर्षगांठ पर बिल गेट्स का संदेश

गेट्स ने माइक्रोसॉफ़्ट की 50वीं सालगिरह पर न केवल कंपनी की यात्रा का सम्मान किया, बल्कि इसके विकास में उनका योगदान और शुरुआती संघर्षों को भी याद किया. उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीरें और संस्मरण माइक्रोसॉफ़्ट के संघर्षपूर्ण लेकिन सफल सफर को उजागर करते हैं.

Read Full Article at Source