Morning Top 10 News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में पुलिस ने अपराधियों से जब्त किए गए अवैध हथियारों पर रोलर चलाकर उन्हें नष्ट कर दिया. वहीं हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के जंगलों में लगी भीषण आग रिहायशी इलाकों तक पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. अपराध की बात करें तो दिल्ली में बदमाशों ने दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर लूटपाट करते हुए एक राहगीर को गोली मार दी, जबकि बिहार के हाजीपुर में चोरी के शक में अस्पताल कर्मियों और भीड़ ने एक नाबालिग की बेरहमी से पिटाई कर दी. उधर, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में नेशनल हाईवे पर स्कूली बच्चों द्वारा कार स्टंट करने और यूपी के जौनपुर में जमीन विवाद में बीजेपी नेता द्वारा युवक की पिटाई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

1 hour ago

