NEET में टॉप 4 रैंक, AIIMS छोड़ यहां लिया एडमिशन, रखी परिवार की परंपरा बरकरार

1 week ago

Last Updated:April 09, 2025, 15:52 IST

NEET Success Story: हर माता-पिता की इच्छा होती है कि उनके बच्चे अपने परिवार की परंपरा को बरकरार रखे. ऐसी ही कहानी एक लड़की की है, जिन्होंने अपने परिवार की परंपरा को बरकरार रखने के लिए नीट यूजी की परीक्षा में चौ...और पढ़ें

NEET में टॉप 4 रैंक, AIIMS छोड़ यहां लिया एडमिशन, रखी परिवार की परंपरा बरकरार

NEET Success Story: नीट यूजी में चौथी रैंक हासिल की हैं.

NEET Success Story: एक माता-पिता के लिए सबसे बड़ी खुशी तब होती है, जब उनके बच्चे अपने परिवार की परंपरा को बरकरार रखें. ऐसी ही अपने परिवार की परंपरा रखने वाली रुचा पावशे हैं. उन्होंने इसे पूरा करने के लिए नीट यूजी की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 4 हासिल की हैं. इसके बावजूद भी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की जगह बेलगाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (BIMS) में दाखिला लिया है. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम रुचा पावशे (MBBS Rucha Pawashe) है.

AIIMS नहीं, यहां लिया दाखिला
नीट यूजी 2022 की परीक्षा में चौथी रैंक हासिल करने वाली रुचा पावशे कर्नाटक के बेलगावी से ताल्लुक रखते हैं. उन्हें इस परीक्षा में 720 में से 715 अंक मिले हैं. इसके बावजूद भी उन्होंने AIIMS नई दिल्ली जाने का फैसला नहीं किया बल्कि BIMS में दाखिला लिया. उनका कहना था कि वह दिल्ली जाने के लिए तैयार नहीं थीं, क्योंकि वह अपने परिवार से दूर नहीं रहना चाहती थीं. वह कहती थीं कि वह बेलगावी के एक छोटे से गांव से हैं और उन्हें नई दिल्ली बहुत दूर लगती थी.

नीट यूजी में हासिल की 720 में से 715 अंक
नीट यूजी में 720 में से 715 अंक लाने वाले रुचा का मानना है कि घर के पास एक अच्छा मेडिकल कॉलेज चुनना उनके लिए ज्यादा सुविधाजनक और समझदारी वाला फैसला था. उन्होंने 5 मेडिकल कॉलेज शॉर्टलिस्ट किए और अंत में एक ऐसा कॉलेज चुना जो मेरे घर से लगभग 15 किलोमीटर दूर था. इसमें बेहतरीन फैकल्टी है और यहां मुझे MBBS कोर्स के लिए किसी भी अन्य कॉलेज की तरह ही शिक्षा मिलेगी.

परिवार की परंपरा को रखा बरकरार
BIMS, बेलगावी एक अच्छा मेडिकल कॉलेज है, लेकिन AIIMS नई दिल्ली जैसी प्रतिष्ठा और मान्यता नहीं रखता है. फिर भी रुचा के लिए यह विकल्प उनके परिवार और समुदाय के करीब रहने का अवसर प्रदान करता है. वह एक डॉक्टरों के परिवार से आती हैं और उनका परिवार बेलगावी के समुदाय की सेवा कर रहा है. उनके परदादा, दादा, माता-पिता और भाई सभी डॉक्टर हैं. वह भी अपनी भूमिका निभाना चाहती थी इसलिए उनके लिए BIMS अच्छा था.

यहां से कर रहे हैं MBBS की पढ़ाई
नीट यूजी की परीक्षा में टॉप 4 रैंक हासिल करने वाली रुचा पावशे फिलहाल अभी बेलगाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (BIMS) से MBBS की पढ़ाई कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह अभी MBBS के फोर्थ ईयर में हैं.

ये भी पढ़ें…
BBA की डिग्री, सीडीएस एग्जाम में रैंक 4, अब एयरफोर्स में बनेंगे फ्लाइंग ऑफिसर
राजस्थान RTE एडमिशन लॉटरी का रिजल्ट rajpsp.nic.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें चेक

First Published :

April 09, 2025, 15:52 IST

homecareer

NEET में टॉप 4 रैंक, AIIMS छोड़ यहां लिया एडमिशन, रखी परिवार की परंपरा बरकरार

Read Full Article at Source