NIA Raid: नींद था वकील, सुबह-सुबह ही फ्लैट में पहुंची NIA टीम, मच गया हड़कंप

2 weeks ago
हरियाणा के सोनीपत में एनआईए टीम की रेड.हरियाणा के सोनीपत में एनआईए टीम की रेड.

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत में एक वकील के घर पर नेशनल जांच एंजेसी की टीम ने अल सुबह दस्तक दी. वकील और उनका परिवार अभी नींद में ही था कि एनआईए की टीम ने दरवाजे पर दस्तक दी. बाद में जांच एंजेसी की टीम उन्हें हिरासत में साथ ले गई. माना जा रहा है कि वकील को गिरफ्तार किया जा सकता है. हालांकि, किस मामले में एनआईए ने उन्हें उठाया है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

दरअसल, सोनीपत की वर्धमान सोसायटी में पंकज त्यागी नाम के वकील का घर है. शुक्रवार सुबह 5 बजे एनआईए की टीम छापेमारी के लिए यहां पहुंची. टीम ने करीब 5 घंटे तक पूछताछ के बाद एनआईए की टीम पंकज त्यागी के घर से कुछ जरूरी दस्तावेज और फोन कब्जे में लेकर निकली गई. पंकज त्यागी को भी एनआईए ने हिरासत में लिया.

पंकज त्यागी घर से बाहर निकलते हुए कहा कि सच बोलने पर मामला दर्ज हुआ है. यूएपीए के तहत एनआईए ने मुकदमा दर्ज किया है. पूरे मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और लखनऊ में कोई मुकदमा दर्ज हुआ है, उस संबंध में ही छापेमारी हुई है.

बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी प्रतिबंधित संगठन के नेताओं के खिलाफ़ एक नक्सल मामले में चार राज्यों में छापेमारी कर रही हैं. एनआईए की जांच से पता चला है कि कई फ्रंटल संगठनों और छात्र विंग को भारत सरकार के खिलाफ़ काम करने का काम कर रहे है. इसी के तहत, वर्धमान सिटी में 1101-फ्लैट में छापा माराग गया.

जाते जाते बोले पंकज त्यागी

हालांकि, पंकज त्यागी ने मीडिया के कमरे पर कहा है कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एनआईए ने कोई मामला दर्ज किया है और यह सच बोलने की सजा दी जा रही है. मामले से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. पंकज त्यागी ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. इस दौरान हरियाणा पुलिस के जवान भी मौके पर तैनात किए गए थे.

Tags: Haryana News Today, Investigation Agency, Sonipat crime news, Sonipat news today

FIRST PUBLISHED :

August 30, 2024, 14:13 IST

Read Full Article at Source