Patna News : महाकुंभ में शामिल होने के लिए पटनाइट्स को मिला निमंत्रण

1 week ago
   महाकुंभ में शामिल होने के लिए पटनाइट्स को मिला निमंत्रण

By: Inextlive | Updated Date: Fri, 13 Dec 2024 20:10:21 (IST)

महाकुंभ-2025 में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान और परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह लोगों को शामिल किया गया।


पटना ब्युरो। महाकुंभ-2025 में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान और परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह लोगों को शामिल किया गया। उन्होंने कुम्भ की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि वे महाकुंभ के आयोजन में भारत की विविधता में एकता के लिए बिहार के राज्यपाल महामहिमराज विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वहां की जनता के लिए विशिष्टता महाकुंभ-2025 में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह सरकार महाकुंभ में अंतरराष्ट्रीय लाइसेंस और सामान के साथ इसे ऐतिहासिक बनाने की दिशा में अहम कदम उठा रही है। इस दौरान कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

Read Full Article at Source