Last Updated:January 14, 2026, 07:01 IST
Petrol Diesel Price Today : कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आने के बाद बुधवार सुबह पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में भी बदलाव दिख रहा है. आज कई शहरों में तेल के दाम बढ़े हैं, जबकि कुछ जगह इसमें गिरावट आई है.
ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में तगड़ा उछाल दिख रहा है.नई दिल्ली. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर उछाल आना शुरू हो गया है. भू-राजनैतिक तनावों के बीच कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उछाल दिख रहा है. इसका असर बुधवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से घरेलू बाजार में जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी दिख रहा है. क्रूड महंगा होने से आज कई शहरों में तेल की कीमतों में उछाल दिख रहा है तो कुछ जगह गिरावट दिख रही है. अगर आप भी टंकी फुल कराने जा रहे तो पहले अपने शहर का ताजा रेट जरूर चे कर लीजिए.
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 26 पैसे सस्ता होकर 94.90 रुपये लीटर बिक रहा है. डीजल भी 30 पैसे गिरा और 88.01 रुपये लीटर पहुंच गया है. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी तेल की कीमतों में नरमी दिख रही है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पेट्रोल 26 पैसे गिरकर 93.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 31 पैसे गिरकर 88.33 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 35 पैसे बढ़त के साथ 105.58 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 33 पैसे चढ़कर 91.82 रुपये लीटर बिक रहा है.
कच्चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में तगड़ा उछाल दिख रहा है. ब्रेंट क्रूड का भाव 1.60 डॉलर बढ़कर 65.47 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्ल्यूटीआई का रेट भी बढ़त के साथ 61.07 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर बिक रहा है.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपये और डीजल 92.35 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में बदल गए रेट
– नोएडा में पेट्रोल 94.90 रुपये और डीजल 88.01 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– देहरादून में पेट्रोल 93.43 रुपये और डीजल 88.33 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 105.58 रुपये और डीजल 91.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
About the Author
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 14, 2026, 07:01 IST

1 hour ago
