PIC: चाहे पुलिस लाठी से पीटे या घसीटे... डॉक्टर बेटी के लिए सड़क पर है कोलकाता

1 month ago

हिंदी समाचार

/

photo gallery

/

nation

/

RG Kar Hospital Case: चाहे पुलिस लाठी से पीटे या घसीटे... डॉक्टर बेटी के लिए सड़क पर है कोलकाता, फोटो बयां कर रहीं गुस्सा

RG Kar Hospital Murder Case: कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या से पूरे देश में आक्रोश है. डॉक्टर बेटी के लिए इंसाफ की मांग करने को आज सभी बंगाल की सड़कों पर उतरे हैं. एक ओर जहां डॉक्टर्स राष्ट्रव्यापी हड़ताल कर रहे हैं तो दूसरी ओर बंगाल बंद है. राजनीतिक दलों से जुड़े लोग से लेकर आम पब्लिक तक सड़क पर उतरी है और डॉक्टर बिटिया के लिए न्याय की मांग कर रही हैं. उन्हें पुलिस की लाठी की कोई परवाह नहीं है. बेटी के कातिल को सजा दिलाने के लिए वे ममता की पुलिस से भी भिड़ने को तैयार हैं.

News18 हिंदीLast Updated :August 16, 2024, 14:58 ISTEditor pictureWritten by
  Shankar Pandit

01

RG kar Hospital Case

पश्चिम बंगाल में आज बंगाल बंद है. बंद के दौरान डॉक्टर बेटी के लिए इंसाफ की मांग करने के लिए महिलाएं और पुरुष सड़कों पर निकले. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठियां भी चलाईं. आज कोलकाता समेत बंगाल के अलग-अलग इलाकों में जमकर प्रदर्शन दिखा. 

02

Kolkata Rape Protest

कोलकाता पुलिस ने सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडियन मार्किस्ट के कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया. ये सभी शुक्रवार को आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. बंगाल में डॉक्टर बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए आम पब्लिख भी सड़क पर उतरी है.

03

Kolkata Doctor Murder

कोलकाता में आरजी कर अस्पताल अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान समाजवादी एकता केंद्र भारत-मार्क्सवादी (SUCI-N) के कार्यकर्ताओं को पुलिसकर्मी बैरिकेड तोड़ने से रोकने की कोशिश करते हुए. हालांकि, इस दौरान पुलिस ने बल का भी इस्तेमाल किया.

04

Kolkata Murder Rape Protest

आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप एंड मर्डर के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया-मार्क्सिस्ट (एसयूसीआई-एन) के एक कार्यकर्ता को हिरासत में ले लिया.

05

Kolkata Rape Murder

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस के खिलाफ अलग-अलग दलों के कार्यकर्ता और प्रदर्शनकारी तख्तियां लेकर सड़क पर बैठे हैं. ये सभी न्याय की मांग कर रहे हैं. बता दें कि बीते शुक्रवार को आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की बात सामने आई.

Read Full Article at Source