Last Updated:April 11, 2025, 18:50 IST
प्रशांत किशोर ने पटना में रैली कर बिहार में बदलाव की हुंकार भरी और नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने सरकार बदलने का दावा किया और प्रशासन पर जन सुराज के लोगों को रोकने का आरोप लगाया.

पटना के गांधी मैदान में रैली को संबोधत करते हुए प्रशांत किशोर.
हाइलाइट्स
प्रशांत किशोर ने 6 महीने में बिहार सरकार बदलने का दावा किया.गांधी मैदा रैली में प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा.पीके ने प्रशासन पर जन सुराज के लोगों को रोकने का आरोप लगाया.पटना. जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने पटना में के गांधी मैदान में रैली को संबोधित किया और बिहार में बदलाव की हुंकार भरी. उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि अगले 6 महीने में बिहार की सरकार को बदल देंगे और प्रदेश में हम सरकार बनाएंगे. उन्होंने बिहार उन्होंने इस बहाने लालू यादव के जंगल राज पर भी निशाना साधा और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को भी टारगेट पर लिया. लेकिन, सबसे अधिक उनके निशाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहे. उन्होंने बिहार सरकार पर जन सुराज के लोगों को पटना में प्रवेश नहीं करने देने का आरोप लगाया और रैली में अपेक्षा के अनुरूप भीड़ की उपस्थित नहीं हो पाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि यहां 5 लाख लोगों को आना था, लेकिन 2 लाख लोगों को पटना से बाहर ही रोक लिया गया.वे पटना के आसपास ही फंसे रह गए.
प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर 2015 में हम नहीं होते तो आज नीतीश कुमार संन्यास ले लिए होते. प्रशांत किशोर एक कहावत भी बतायी कि जो शादी करवाता है वही श्राद्ध भी करवाता है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के अफसरों के जंगल राज को खत्म करना जरूरी है. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर उनके लोगों को पटना में प्रवेश नहीं करने का आरोप लगाया.
प्रशांत किशोर ने प्रशासन को नकारा बताते हुए कहा कि हमने प्रशासन के सभी आला अधिकारियों को सूचना दी थी, लेकिन उनकी तरफ से हमारी कोई मदद नहीं की गई. प्रशांत किशोर ने लोगों से पूछा कि जंगल राज नहीं चाहिए, तो लोगों ने कहा नहीं चाहिए. लालू नीतीश का राज नहीं चाहिए, तो लोगों ने कहा नहीं चाहिए. प्रशांत किशोर ने लोगों से जय बिहार, जय जय बिहार का नारा भी लगवाया.
First Published :
April 11, 2025, 18:50 IST