PM Modi-Joe Biden: बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म, यूक्रेन में बिगड़ते हालात... अचानक जो बाइडेन को PM मोदी ने मिलाया फोन, क्या हुई बातचीत?

3 weeks ago

PM Modi-Joe Biden Meeting: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति और यूक्रेन युद्ध शामिल हैं. पीएम मोदी ने भारत-अमेरिका के बीच साझेदारी को लेकर जो बाइडेन की तारीफ भी की. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन को अपनी हालिया यूक्रेन यात्रा की जानकारी दी और दोहराया कि भारत क्षेत्र में जल्द से जल्द शांति और स्थिरता लाने के लिए पूरा सहयोग करेगा. इसके अलावा बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर बढ़ रहे अत्याचार को लेकर भी दोनों के बीच बात हुई. दोनों नेताओं का मानना है कि पड़ोसी मुल्क में कानून एवं व्यवस्था बहाल होनी चाहिए और अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. उन्होंने क्वॉड समेत बहुपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने की बात भी दोहराई.

Read Full Article at Source