PM मोदी ने रोक दी अपनी स्पीच, बच्चियों की तारीफ पर तालियों से गूंजा पंडाल

1 hour ago

Last Updated:November 19, 2025, 23:35 IST

PM मोदी ने रोक दी अपनी स्पीच, बच्चियों की तारीफ पर तालियों से गूंजा पंडालपीएम मोदी ने जैसे ही बच्चियों के हाथ में पोस्टर देखा, उन्होंने अपना भाषण रोक दिया.

कोयंबटूर. कोयंबटूर में एक किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपना भाषण रोककर दो स्कूली छात्राओं की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित कराया. दोनों छात्राएं भीड़ में एक बैनर लेकर बैठी हुई थीं. जब पीएम मोदी की उन पर नजर पड़ी तो भाषण रोककर उन्होंने उनकी चर्चा की.

श्रींगा और मिथरा नाम की दोनों छात्राएं देश की आर्थिक प्रगति की सराहना करते हुए हाथ से लिखा बैनर लेकर पहुंची थीं. उस पर लिखा था, “जब मैं स्नातक हो जाऊंगी, तब भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में दूसरे स्थान पर होगी और जब मैं रिटायर हो जाऊंगी तब यह पहले स्थान पर होगी. आपकी दूरदर्शिता के लिए धन्यवाद.”

अपने संबोधन के दौरान जब प्रधानमंत्री की नजर बैनर पर पड़ी तो उन्होंने उसे मंच पर लाने का अनुरोध किया. कार्यक्रम में मौजूद कर्मचारियों ने लड़कियों से बैनर लेकर मंच तक पहुंचा दिया. इसके बाद वहां मौजूद लोग ताली बजाने से खुद को रोक नहीं पाए. प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों स्कूली छात्राओं की ओर हाथ उठाया और कहा कि वे काफी देर से बैनर उठाए हुए हैं और उनके हाथ थक गए होंगे. उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को तुरंत बैनर लाने का निर्देश दिया.

इसके बाद जैसे ही उनके हिंदी भाषण का तमिल में अनुवाद हुआ, लड़कियां मुस्कुरा पड़ीं. वहां मौजूद लोग इस नजारे को देखकर काफी उत्साहित थे. कार्यक्रम के बाद लड़कियों ने मीडिया से भी बातचीत की. कक्षा 8 की छात्रा श्रींगा ने कहा, “जब मैं स्नातक हो जाऊंगी, तब भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में दूसरे स्थान पर होगी और जब मैं रिटायर हो जाऊंगी तब यह पहले स्थान पर होगी. मैं इस भविष्य के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहती हूं.”

वहीं, मिथरा का कहना था कि उन्होंने संदेश लिखने में मदद की थी. दोनों ने मिलकर बैनर तैयार किया था. उन्होंने यह भी कहा कि उनका मानना है कि जब तक वे मतदान करने के योग्य होंगी, तब तक भाजपा का चुनाव चिन्ह, कमल, तमिलनाडु में खिल जाएगा. बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Coimbatore,Tamil Nadu

First Published :

November 19, 2025, 23:35 IST

homenation

PM मोदी ने रोक दी अपनी स्पीच, बच्चियों की तारीफ पर तालियों से गूंजा पंडाल

Read Full Article at Source