Last Updated:January 10, 2026, 11:46 IST
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव एक से बढ़कर एक असंभव चीजें देखने को मिल रही हैं. शनिवार को पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ में चुनाव प्रचार के दौरान शरद पवार का परिवार एक साथ दिखा. दरअसल, सुप्रिया सुले और अजित पवार एक साथ पुणे के विकास के लिए 'संयुक्त घोषणापत्र' जारी किया.
पार्टी में टूट के बाद एक साथ चुनाव लड़ रही है पवार परिवार की पार्टी. (एनआई ग्रैब)महाराष्ट्र की सियासत में शनिवार को वह ऐतिहासिक मंजर देखने को मिला जिसकी कल्पना कुछ समय पहले तक असंभव थी. पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निकाय चुनावों के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दोनों गुटों के दिग्गज अजित पवार और सुप्रिया सुले एक ही मंच पर नजर आए. मौका था पुणे के विकास के लिए ‘संयुक्त घोषणापत्र’ जारी करने का. इस अप्रत्याशित मेल-मिलाप ने न केवल पुणे की राजनीति में हलचल मचा दी है, बल्कि राज्यभर में यह सवाल तैरने लगा है कि क्या यह ‘पवार परिवार’ के फिर से एकजुट होने का संकेत है.
पुणे के लिए ‘पवार’ विजन: क्या हैं चुनावी वादे?
अजित पवार और सुले ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुणे के नागरिकों के लिए सुविधाओं का पिटारा खोल दिया. घोषणापत्र में मुख्य रूप से उन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया है जो आम नागरिकों के दैनिक जीवन को प्रभावित करते हैं:
पानी और सफाई: शहर में निर्बाध दैनिक जलापूर्ति और नियमित स्वच्छता का वादा किया गया है.
इंफ्रास्ट्रक्चर: पुणे नगर निगम (PMC) को ट्रैफिक और गड्ढा मुक्त बनाने के साथ-साथ पुरानी इमारतों और झुग्गियों के पुनर्विकास पर जोर दिया गया है.
शिक्षा और स्वास्थ्य: ‘पुणे मॉडल स्कूल’ का निर्माण और उच्च तकनीक वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थापना प्राथमिकता में है.
पर्यावरण: प्रदूषण मुक्त पीएमसी का निर्माण और पुणे के नागरिकों के प्रति पूर्ण जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया गया है。
मुंबई में ‘एकला चलो’ की नीति: बीएमसी का दंगल
पुणे में एकजुटता दिखाने के बावजूद, मुंबई (BMC) के रण में दोनों गुट अलग-अलग ताल ठोक रहे हैं. सुप्रिया सुले ने मुंबई में कहा कि उनकी पार्टी पूरी ताकत और पारदर्शिता के साथ चुनाव लड़ रही है. एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने पहले ही मुंबई के 7 वार्डों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिसमें अजीत रावरणे (वार्ड 43) और गणेश शिंदे (वार्ड 48) जैसे नाम शामिल हैं.
दूसरी ओर, अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने बीएमसी चुनाव अकेले (Solo) लड़ने का फैसला किया है. पार्टी ने 37 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें मनीष दुबे (वार्ड 3), अहमद खान (वार्ड 62) और डॉ. सईदा खान जैसे नाम प्रमुख हैं.
About the Author
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
Location :
Pune,Maharashtra
First Published :
January 10, 2026, 11:46 IST
टूट के बाद पहली बार साथ दिखे सुप्रिया सुले और अजित दादा, पुणे में पवार परिवार

16 hours ago
