Live now
Last Updated:October 01, 2025, 07:08 IST
Today Live Updates: RSS शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष स्मारक जारी करेंगे और समारोह को संबोधित करेंगे. दिल्ली में बीजेपी नेता वीके मल्होत्रा के निधन पर शोक घोषित किया गया है. भ...और पढ़ें

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) आज अपना शताब्दी समारोह मना रहा है. इस मौके पर दिल्ली के डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में विशेष कार्यक्रम में आयोजित होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. वहीं यहां आरएसएस के राष्ट्र निर्माण में योगदान को रेखांकित करने वाला एक विशेष स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे. इसके साथ ही वह इस समारोह को संबोधित भी करेंगे.
उधर बीजेपी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा के निधन के बाद दिल्ली सरकार ने राजकीय शोक की घोषणा की है. वीके मल्होत्रा के पार्थिव शरीर को आज दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक दिल्ली बीजेपी कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
दूसरी ओर, दिल्ली के लाल किला ग्राउंड में आयोजित विश्व विख्यात लव कुश रामलीला मंगलवार को हुई भारी बारिश की चुनौतियों के बावजूद अपने तय समय पर शुरू हुई. मंगलवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश के कारण रामलीला ग्राउंड के कई हिस्सों में जलभराव हो गया था, जिससे पुतलों को नुकसान पहुंचा और आयोजकों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 01, 2025, 07:08 IST

3 weeks ago
