Live now
Last Updated:October 24, 2025, 09:19 IST
Today Live: असम सरकार ने सरकारी नौकरी पाने के संबंध में आदिवासियों, चाय बागान में काम करने वाली जनजातियों, मोरान और मोटोक के लिए दो बच्चों के नियम को खत्म करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री हिमंत ...और पढ़ें

चेन्नई में समंदर तट पर सफेद झाग ने सबकी चिंताएं बढ़ा दी हैं.
Today Live: तमिलनाडु में उत्तर-पूर्वी मानसून की शुरुआत के साथ चेन्नई के समुद्र तट पर एक गंभीर समस्या सामने आई है, जो मछुआरों की आजीविका पर खतरा डाल सकती है. सेम्बरमबक्कम झील के अपने अधिकतम जल स्तर पर पहुंचने के बाद कूम नदी में अतिरिक्त पानी छोड़ा गया है. इस पानी ने नदी में जमा केमिकल वेस्ट को बहाकर पट्टिनप्पक्कम के पास समुद्र में पहुंचा दिया है. इसके चलते पट्टिनप्पक्कम से श्रीनिवासपुरम तक करीब एक किलोमीटर लंबे समुद्र तट पर सफेद जहरीला झाग बन गया है. श्रीनिवासपुरम में 500 से अधिक परिवार रहते हैं, जिनकी आजीविका पूरी तरह समुद्र पर निर्भर है. इस क्षेत्र के मछुआरे रोजाना मछली पकड़कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, लेकिन समुद्र में फैला यह जहरीला झाग उनकी सेहत और आजीविका के लिए बड़ा खतरा बन गया है. यह झाग बच्चों को आकर्षक लग सकता है. लेकिन, विशेषज्ञों के अनुसार, इसमें मौजूद रासायनिक तत्व गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 24, 2025, 09:17 IST

3 hours ago
