पीएम मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान 'ग्रेट ऑनर निशान', 8 समझौतों पर मुहर

2 hours ago

Last Updated:December 16, 2025, 23:56 IST

अदीस अबाबा में पीएम नरेंद्र मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान Great Honor Nishan of Ethiopia मिला, जो भारत-इथियोपिया संबंधों और ग्लोबल साउथ नेतृत्व की मान्यता है. पीएम मोदी ने कहा क‍ि यह सम्‍मान उन लोगों को समर्पित ज‍िन्‍होंने भारत इथ‍ियोप‍िया के बीच संबंधों को दशकों से सहेज कर रखा.

पीएम मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान 'ग्रेट ऑनर निशान', 8 समझौतों पर मुहरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इथ‍ियोप‍िया के प्रधानमंत्री ने जबरदस्‍त इस्‍तकबाल क‍िया.

अदीस अबाबा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक लोकप्रियता और कूटनीति का डंका एक बार फिर अफ्रीका महाद्वीप में बजा है. इथियोपिया की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे पीएम मोदी को वहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रेट ऑनर निशान’ (Great Honor Nishan of Ethiopia) से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान भारत और इथियोपिया के बीच सदियों पुराने रिश्तों और पीएम मोदी के ‘ग्लोबल साउथ’ के नेतृत्व को दी गई एक बड़ी मान्यता है. पीएम मोदी को मिला यह दुन‍िया में 28वां सर्वोच्‍च सम्‍मान है.

अदीस अबाबा में भव्य स्वागत इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबिय अहमद अली ने पीएम मोदी का न केवल पारंपरिक ‘कॉफी सेरेमनी’ के साथ स्वागत किया, बल्कि उन्हें देश का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार देकर यह संदेश भी दिया कि भारत उनके लिए कितना खास है. पीएम मोदी ने इस सम्मान को 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने यह पुरस्कार उन सभी लोगों, भारतीयों और इथियोपियनों को समर्पित किया़, जिन्होंने वर्षों से द्विपक्षीय संबंधों को सहेजा और पोषित किया है. उन्होंने इस सम्मान से नवाजे जाने पर 1.4 अरब भारतीयों की ओर से हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की. इस पुरस्कार की घोषणा भारत और इथियोपिया के घनिष्ठ साझेदारी में एक मील का पत्थर और वैश्विक दक्षिण के सकारात्मक एजेंडे को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है.

I’m honoured to be conferred with the ‘Great Honour Nishan of Ethiopia.’ I dedicate it to the 140 crore people of India. https://t.co/qVFdWQgU9r

क्या है ग्रेट ऑनर निशान?

पीएम मोदी को मिला यह सम्मान इथियोपियाई साम्राज्य के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है.

140 साल पुराना इतिहास: इस सम्मान की शुरुआत इथियोपिया के सम्राट मेनेलिक द्वितीय (Menelik II) ने 1884-85 में की थी. इसे मूल रूप से ‘द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ इथियोपिया’ के नाम से भी जाना जाता है.

किन्हें मिलता है: यह सम्मान ऐतिहासिक रूप से विदेशी राजाओं, राष्ट्रप्रमुखों और उन विशेष व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने इथियोपिया की सेवा की हो या द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया हो.

विशिष्ट क्लब में शामिल: पीएम मोदी अब उन चुनिंदा वैश्विक नेताओं की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है. अतीत में यह सम्मान ब्रिटेन के किंग जॉर्ज VI, प्रिंस आर्थर और यूरोप के कई शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जा चुका है.

28वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान

यह सम्मान पीएम मोदी की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों की सूची में एक और बड़ा अध्याय जोड़ता है. इथियोपिया के इस अवार्ड के साथ ही पीएम मोदी को अब तक दुनिया के विभिन्न देशों से लगभग 28 सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिल चुके हैं. पिछले कुछ सालों में उन्हें पापुआ न्यू गिनी, फिजी, पलाऊ, मिस्र, फ्रांस, और हाल ही में जुलाई 2025 में नामिबिया और ब्राजील जैसे देशों ने अपने सर्वोच्च सम्मानों से नवाजा है.

 27 देश पहले ही कर चुके हैं सम्‍मान‍ित

देशसम्मान का नामवर्ष
🇳🇦 नामिबियाOrder of the Most Ancient Welwitschia Mirabilisजुलाई 2025
🇧🇷 ब्राजीलGrand Collar of the Order of the Southern Crossजुलाई 2025
🇹🇹 त्रिनिदाद और टोबैगोOrder of the Republic of Trinidad and Tobagoजुलाई 2025
🇳🇬 नाइजीरियाGrand Commander of the Order of the Niger (GCON)2024
🇬🇾 गुयानाThe Order of Excellence2024
🇫🇷 फ्रांसGrand Cross of the Legion of Honour2023
🇪🇬 मिस्रOrder of the Nile2023
🇵🇬 पापुआ न्यू गिनीGrand Companion of the Order of Logohu2023
🇫🇯 फिजीCompanion of the Order of Fiji2023
🇵🇼 पलाऊEbakl Award2023
🇧🇹 भूटानOrder of the Druk Gyalpo2021
🇺🇸 अमेरिकाLegion of Merit2020
🇧🇭 बहरीनKing Hamad Order of the Renaissance2019
🇲🇻 मालदीवOrder of the Distinguished Rule of Izzuddeen2019
🇷🇺 रूसOrder of St. Andrew the Apostle2019
🇦🇪 UAE (संयुक्त अरब अमीरात)Order of Zayed2019
🇵🇸 फ़लस्तीनGrand Collar of the State of Palestine2018
🇦🇫 अफगानिस्तानAmir Amanullah Khan Award2016
🇸🇦 सऊदी अरबOrder of King Abdulaziz2016

*सूची में प्रमुख सम्मान शामिल हैं (दिसंबर 2025 तक अपडेटेड)

भारत और इथियोपिया के बीच 8 समझौते पर हस्ताक्षर

भारत–इथियोपिया द्विपक्षीय संबंधों को ‘रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक उन्नत किया गया. कस्टम मामलों में सहयोग और पारस्परिक प्रशासनिक सहायता पर समझौता. इथियोपिया के विदेश मंत्रालय में डेटा सेंटर की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन (MoU). संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना अभियानों के प्रशिक्षण में सहयोग हेतु कार्यान्वयन व्यवस्था पर सहमति. G20 कॉमन फ्रेमवर्क के तहत इथियोपिया के लिए ऋण पुनर्संरचना संबंधी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर. ICCR छात्रवृत्ति कार्यक्रम के अंतर्गत इथियोपियाई छात्रों के लिए छात्रवृत्तियों की संख्या दोगुनी की गई. ITEC कार्यक्रम के तहत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के क्षेत्र में इथियोपिया के छात्रों और पेशेवरों के लिए विशेष अल्पकालिक पाठ्यक्रम. भारत द्वारा अदीस अबाबा स्थित महात्मा गांधी अस्पताल की क्षमता बढ़ाने में सहयोग—विशेषकर मातृ स्वास्थ्य और नवजात देखभाल के क्षेत्रों में.

About the Author

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

December 16, 2025, 22:25 IST

homenation

पीएम मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान 'ग्रेट ऑनर निशान', 8 समझौतों पर मुहर

Read Full Article at Source