Last Updated:December 16, 2025, 23:48 IST
India-America Job Data : अमेरिका और भारत ने 16 दिसंबर को अपने-अपने बेरोजगारी आंकड़े जारी किए और दोनों में अंतर साफ देखा जा रहा. अमेरिका में बेरोजगारी दर बढ़ी है तो भारत की दर नीचे जा रही.
अमेरिका और भारत ने आज अपने बेरोजगारी आंकड़े जारी किए हैं. नई दिल्ली. डोनाल्ड ट्रंप ने जबसे अमेरिकी राष्ट्रपति की गद्दी संभाली है, अपने देश के साथ-साथ दुनियाभर को परेशान किए हुए हैं. उनकी रणनीतियों का खामियाजा सिर्फ अमेरिका ही नहीं, दुनिया के तमाम देश भुगत रहे हैं. भारत को तो उन्होंने खासतौर से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और उल्टे उनके ही देश को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है. भारत और अमेरिका के रोजगार के आंकड़े भी आज यानी मंगलवार को जारी हुए और दोनों का अंतर आप खुद देख सकते हैं.
अमेरिकी सरकार ने देर से ही सही लेकिन रोजगार संबंधी रिपोर्ट आज जारी की है और बताया कि नवंबर में 64,000 नौकरियां बढ़ीं, जबकि अक्टूबर में 1.05 लाख नौकरियां घटीं. ट्रंप प्रशासन की कटौतियों के बाद संघीय कर्मचारियों की संख्या कम होने से अक्टूबर में नौकरियों में गिरावट हुई. फिलहाल अमेरिका में बेरोजगारी दर बढ़कर 4.6 फीसदी हो गई, जो साल 2021 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है. श्रम विभाग ने बताया कि अमेरिका में 43 दिनों तक चले ‘शटडाउन’ यानी सरकारी काम बंद करने के कारण ये आकंड़े देरी से आए. दूसरी ओर, भारत के बेरोजगारी आंकड़े सामने आए जिसमें 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावट दिखी है.
क्या बताया अमेरिकी सरकार ने
अर्थशास्त्रियों का अनुमान था कि नवंबर में नौकरियों की संख्या में 40,000 की बढ़ोतरी होगी. इस तरह वास्तविक आंकड़े अनुमान से बेहतर रहे. अक्टूबर में गिरावट की मुख्य वजह संघीय कर्मचारियों की संख्या में 1,62,000 की कमी थी. श्रम विभाग के संशोधित अनुमान के मुताबिक अगस्त और सितंबर के पेरोल आंकड़ों में भी 33,000 नौकरियों की कटौती हुई.
क्या कहते हैं भारत के आंकड़े
भारत के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अनुसार 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के बीच बेरोजगारी दर नवंबर 2025 में घटकर 4.7 प्रतिशत हो गई, जो अप्रैल 2025 के बाद का सबसे निचला स्तर है. यह इससे पहले अक्टूबर 2025 में 5.2 प्रतिशत थी. मंत्रालय ने कहा कि नवंबर 2025 में ग्रामीण बेरोजगारी दर घटकर नए निचले स्तर 3.9 प्रतिशत पर आ गई, जबकि शहरी बेरोजगारी दर घटकर 6.5 प्रतिशत रह गई, जो अप्रैल 2025 में दर्ज किए गए इसके पिछले न्यूनतम स्तर के बराबर है. अप्रैल 2025 में बेरोजगारी दर 5.1 प्रतिशत थी.
क्यों आई बेरोजगारी में गिरावट
यह गिरावट ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों में महिला बेरोजगारी दर में कमी के कारण आई. ग्रामीण क्षेत्रों में यह 4.0 प्रतिशत से घटकर 3.4 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 9.7 प्रतिशत से घटकर 9.3 प्रतिशत हो गई. इसके अलावा, कुल पुरुष बेरोजगारी दर नवंबर 2025 में घटकर 4.6 प्रतिशत रह गई, जो अक्टूबर 2025 में 5.1 प्रतिशत थी. नवंबर 2025 में ग्रामीण और शहरी पुरुष बेरोजगारी दर क्रमशः 4.1 प्रतिशत और 5.6 प्रतिशत रही, जबकि इससे पिछले महीने यह क्रमशः 4.6 प्रतिशत और 6.1 प्रतिशत थी.
About the Author
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 16, 2025, 23:48 IST

3 hours ago
