'सेना का अपमान कांग्रेस की पहचान' ऑपरेशन सिंदूर पर बोलकर फंसे पृथ्वीराज चव्हाण

3 hours ago

Last Updated:December 16, 2025, 23:34 IST

Prithviraj Chavan Statement: कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारत की हार का दावा कर सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के डर से वायुसेना ग्राउंडेड थी और 12 लाख सैनिकों की फौज की जरूरत पर सवाल उठाए. भाजपा ने इसे सेना का घोर अपमान बताया है, जबकि विशेषज्ञों ने उनके बयान को बेहद शर्मनाक करार दिया है.

'सेना का अपमान कांग्रेस की पहचान' ऑपरेशन सिंदूर पर बोलकर फंसे पृथ्वीराज चव्हाणकांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण (File Photo : PTI)

पुणे: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के बयान से सियासी गलियारों में तूफान आ गया है. उन्होंने भारतीय सेना और वायुसेना के शौर्य पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान चव्हाण ने दावा किया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के पहले ही दिन भारत पूरी तरह हार गया था. उन्होंने यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान के डर से भारतीय वायुसेना ने अपने जहाज तक नहीं उड़ाए. सिर्फ इतना ही नहीं. उन्होंने 12 लाख सैनिकों वाली विशाल सेना की जरूरत पर भी सवालिया निशान लगा दिया है. उनके इस बयान को भाजपा ने सेना का अपमान बताया है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. यह बयान अब राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बन गया है. सोशल मीडिया पर भी लोग कांग्रेस नेता को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और सेना का मनोबल गिराने का आरोप लगा रहे हैं.

पृथ्वीराज चव्हाण ने बयान में क्या कहा है?

पृथ्वीराज चव्हाण ने पुणे में बोलते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि चाहे लोग मानें या न मानें, हम पहले ही दिन पूरी तरह हार गए थे. 7 तारीख को जो आधे घंटे की हवाई लड़ाई हुई, उसमें हम मात खा गए. चव्हाण ने दावा किया कि भारतीय विमानों को मार गिराया गया था. इसके बाद वायुसेना पूरी तरह से ग्राउंडेड हो गई थी. एक भी विमान नहीं उड़ा. उन्होंने आगे कहा कि अगर ग्वालियर, बठिंडा या सिरसा से कोई भी विमान उड़ान भरता, तो पाकिस्तान द्वारा उसे मार गिराए जाने की पूरी संभावना थी. यही कारण था कि वायुसेना को जमीन पर ही रोक दिया गया. एक पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा दुश्मन देश की ताकत का ऐसा बखान करना और अपनी सेना को हारा हुआ बताना हैरान करने वाला है.

Pune, Maharashtra: Congress leader Prithviraj Chavan says, “On the very first day, we faced a complete defeat. On the 7th, during an aerial battle that lasted only half an hour, we were completely defeated, whether one accepts it or not. On that day, Indian aircraft were shot… pic.twitter.com/fmSGYYfXzF

क्या 12 लाख फौज की अब कोई जरूरत नहीं है?

विवाद यहीं नहीं थमा. चव्हाण ने भारतीय सेना की संख्या और उसकी उपयोगिता पर भी सवाल उठा दिए. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की एक किलोमीटर भी मूवमेंट नहीं हुई. जो कुछ भी हुआ वह सिर्फ हवाई और मिसाइल युद्ध था. उन्होंने तर्क दिया कि भविष्य में भी युद्ध इसी तरह लड़े जाएंगे. ऐसे हालात में क्या हमें वास्तव में 12 लाख सैनिकों की फौज रखने की जरूरत है? या हम उनसे कोई और काम करवा सकते हैं? उनका यह बयान सीधे तौर पर सेना के पुनर्गठन और सैनिकों की भूमिका पर सवाल उठाता है जिसे कई लोग अपमानजनक मान रहे हैं.

भाजपा ने कैसे किया पलटवार और क्या बोले एक्सपर्ट?

भाजपा ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि कांग्रेस भारतीय सशस्त्र बलों से नफरत करती है. उन्होंने कहा कि ‘सेना का अपमान ही कांग्रेस की पहचान है’. उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस ने पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट पर शक किया था.

Shocking Controversial statements by congress on Air Force and Armed Forces
By Prithviraj Chavan

He says
1) On the first day (of Operation Sindoor) we were completely defeated.

2) In the half-hour aerial engagement that took place on the 7th, we were fully defeated, whether… pic.twitter.com/7emevrS9Xo

— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) December 16, 2025

विश्लेषक निखिल जैन ने CNN-News18 पर कहा कि चव्हाण वही कह रहे हैं जो हमारे सेना प्रमुख ने कहा है, बस संदर्भ अलग है. लेकिन लेखक आनंद रंगनाथन ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि युद्ध का तरीका जरूर बदला है, लेकिन जिस अंदाज में कांग्रेस नेता ने बात कही है वह ‘बेहद अपमानजनक’ है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 16, 2025, 23:33 IST

homemaharashtra

'सेना का अपमान कांग्रेस की पहचान' ऑपरेशन सिंदूर पर बोलकर फंसे पृथ्वीराज चव्हाण

Read Full Article at Source