RSS डाक टिकट पर नेहरू के फैसले की झलक, उपलब्धियों पर हर राष्ट्रवादी करेगा गर्व

3 weeks ago

Last Updated:October 01, 2025, 07:51 IST

RSS डाक टिकट पर नेहरू के फैसले की झलक, उपलब्धियों पर हर राष्ट्रवादी करेगा गर्वRSS के 100 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष डाक टिकट जारी करेंगे.

RSS 100 Years: RSS यानी राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ साल 2025 को शताब्‍दी वर्ष के तौर पर मना रहा है. विजयदशमी के अवसर पर RSS की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी समारोह आयोजित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. आरएसएस की स्थापना वर्ष 1925 में नागपुर (महाराष्ट्र) में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने की थी. इस मौके पर स्‍पेशल डाक टिकट के साथ ही स्‍मारक सिक्‍का भी जारी करेंगे. स्‍पेशल डाक टिकट की पहली झलक सामने आई है. इसमें देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के एक महत्‍वपूर्ण फैसले की झलक को भी देखा जा सकता है. स्‍पेशल डाक टिकट पर RSS के कार्यकर्ताओं को राजपथ (अब कर्तव्‍य पथ) पर आयोजित हुए गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होते हुए देखा जा सकता है. यह साल 1963 की बात है. जवाहरलाल नेहरू के फैसले से ही RSS को रिपब्लिक डे परेड में हिस्‍सा लेने का मौका मिला था. इसमें संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शिरकत की थी.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 01, 2025, 07:51 IST

homenation

RSS डाक टिकट पर नेहरू के फैसले की झलक, उपलब्धियों पर हर राष्ट्रवादी करेगा गर्व

Read Full Article at Source