Rub al Khali Desert: रुब-अल खाली रेगिस्‍तान, 55 डिग्री होता है टेंपरेचर, जाने के बाद जिंदा लौटना मुश्किल

3 weeks ago

Mohammad Shehzad Khan: तेलंगाना में करीमनगर जिले के मोहम्‍मद शहजाद खान (27) की सऊदी अरब के रुब-अल खाली (Rub al Khali) रेगिस्‍तान में फंसने के कारण मौत हो गई है. वो पिछले तीन साल से सऊदी अरब की एक टेलीकम्‍युनिकेशंस कंपनी में नौकरी करते थे. एक सेलुलर नेटवर्क को ठीक करने के लिए अपने सहयोगी (सूडानी नागरिक) के साथ 19 अगस्‍त को उस एरिया में गए थे. लेकिन वो रास्‍ता भटक गए. 

दरअसल ये घटना उस वक्‍त घटी जब जीपीएस सिग्‍नल फेल होने के कारण शहजाद और उनका सूडानी सहयोगी रेगिस्‍तान में भटक गए. स्थिति तब और बिगड़ गई कि इस दौरान उनकी फोन बैटरी भी खत्‍म हो गई. लिहाजा वो मदद के लिए किसी को कॉल नहीं कर सके. उनकी गाड़ी में भी फ्यूल खत्‍म हो गया और वो एक निर्जन, खतरनाक रेगिस्‍तान में फंस गए. जहां दिन में तापमान बेतहाशा तरीके से बढ़ जाता है. उस गर्मी, उमस में वो इधर-उधर भटकते रहे और भूख-प्‍यास से तड़पकर मर गए. उनके लापता होने के चार दिन बाद उनकी बॉडीज खोजी जा सकीं. तेलंगाना टुडे की न्‍यूज के मुताबिक उनकी बॉडीज जिस अवस्‍था में मिलीं उनको देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्‍होंने अंतिम समय में जिंदा रहने की उम्‍मीद छोड़ दी थी और प्रार्थना कर रहे थे. 

रुब-अल खाली (Rub al Khali)
ये रेगिस्‍तान दुनिया के सबसे खतरनाक इलाकों में शुमार किया जाता है. यहां पूरी तरह से खाली इलाका है. यहां दिन का तापमान 55 डिग्री तक चला जाता है. 

Read Full Article at Source