Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध में चीन की एंट्री! जेलेंस्की का बड़ा दावा, बोले- युद्ध को खींचना चाहते हैं पुतिन

1 week ago

China in Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन युद्ध बीते कुछ दिनों से अमेरिका के कारण चर्चाओं में है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध पर विराम लगाने के लिए दोनों देशों के प्रमुख से बात की. लेकिन उनका दांव अब तक काम नहीं आ सका है. रूस और यूक्रेन में जंग अब भी जारी है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने चीन को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा कि रूस की तरफ से युद्ध में चीनी सैनिक भी लड़ रहे हैं. यूक्रेन की सेना ने दो चीनी सैनिकों को गिरफ्तार किया है. जेलेंस्की के मुताबिक दोनों चीनी सैनिकों को यूक्रेन के डोनेत्स्क इलाके से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन के पास ऐसे सबूत हैं कि रूस की सेना में सिर्फ दो ही नहीं बल्कि और भी कई चीनी सैनिक जंग में शामिल हैं.

चीनी सैनिकों से मिले कई दस्तावेज

जेलेंस्की ने बताया कि गिरफ्तार चीनी सैनिकों के पास से कई दस्तावेज मिले हैं. इसमें बैंक कार्ड और व्यक्तिगत जानकारियां शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन की खुफिया एजेंसियां, सुरक्षा सेवा (SBU) और सेना इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि और भी तथ्य सामने लाए जा सकें.

चीन को कड़ी चेतावनी

इस घटना के बाद यूक्रेन ने बीजिंग से आधिकारिक जवाब मांगा है. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने चीन के प्रभारी राजनयिक (Charge d'affaires) को तलब भी किया है. जेलेंस्की ने कहा कि अगर चीन वास्तव में इस युद्ध में रूस की मदद कर रहा है तो यह युद्ध को और खतरनाक बना देगा.

कैदियों का वीडियो भी शेयर

जेलेंस्की ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक चीनी कैदी को ड्रोन्स की आवाज की नकल करते हुए देखा गया.  जेलेंस्की ने कहा कि चीन का इस युद्ध में शामिल होना एक खतरनाक संकेत है. अगर रूस इस तरह चीन जैसे देशों को अपने साथ जोड़ रहा है तो वह युद्ध को खत्म नहीं बल्कि लंबा खींचना चाहता है. जेलेंस्की ने अमेरिका, यूरोप और दुनियाभर के शांति समर्थकों से इस पर मजबूत प्रतिक्रिया देने की अपील की है.

उत्तर कोरिया के सैनिक भी लड़ाई में शामिल

यह पहली बार नहीं है जब अन्य देशों के सैनिक रूस की ओर से युद्ध में लड़ते हुए पाए गए हैं. इससे पहले उत्तर कोरिया के भी सैनिक रूस की सेना में देखे गए थे. जनवरी में यूक्रेन ने दो उत्तर कोरियाई सैनिकों को कुर्स्क क्षेत्र में पकड़ा था. जांच में पाया गया कि उन्हें झूठी रूसी पहचान दी गई थी ताकि उनकी असल पहचान छिपाई जा सके. जेलेंस्की ने पहली बार यह स्वीकार किया कि यूक्रेनी सैनिक रूस के बेलगोरोद और कुर्स्क इलाकों में भी सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि यह युद्ध वहीं लौटना चाहिए जहां से शुरू हुआ था. और इसलिए दुश्मन की सीमा में भी ऑपरेशन करना बिल्कुल सही कदम है.

Read Full Article at Source