Safest Countries In The World: न क्राइम, न सियासी लड़ाई, दुनिया के 8 सबसे पीसफुल देश, एक बार जाने के बाद लौटने का नहीं करेगा मन

2 hours ago

Last Updated:January 15, 2026, 21:29 IST

Safest Countries List: यदि आप वर्ल्ड टूर करना चाहते हैं, तो इन 10 देशों के बारे में जरूर जान लीजिए. क्योंकि हो सकता है एक बार यहां जाने के बाद आपको लौटना का मन करें. ऐसा हम इसलिए नहीं कह रहे क्योंकि ये जगहें बहुत ही खूबसूरत हैं, बल्कि ये वो देश हैं जिन्हें ग्लोबल पीस इंडेक्स 2025 में शामिल किया गया है.

Safest Countries In The World

आइसलैंड 2025 में दुनिया का सबसे शांत और सुरक्षित देश बना. यहां हिंसा और गंभीर अपराध लगभग न के बराबर है. देश में कोई सेना नहीं है. यहां के लोग एक-दूसरे बहुत मिलजुलकर रहते हैं. यहां के ग्लेशियर्स, जियोथर्मल स्पा, और नॉर्थन लाइट्स ट्रैवलर्स के बीच बहुत फैमस हैं.

Safest Countries In The World

आयरलैंड में बहुत ही शांति पसंद देश माना जाता है. यहां क्रिमिनल एक्टिविटी बहुत ही कम है. यहां की हरियाली और शांति और सूकून से भरा माहौल यहां आने वाले ट्रैवलर्स के एक्सपीरियंस यादगार बनाता है. यहां आप डबलिन की ऐतिहासिक सड़कों, कैसल्स और फोक म्यूजिक एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Safest Countries In The World

न्यूजीलैंड में भी क्राइम रेट बहुत कम है, जो इसे पीसफुल कंट्री की लिस्ट में शामिल करता है. ये देश ह्यूमन राइट्स को सबसे ऊपर रखता है. यहां बंदूक का लाइसेंस मिलना बहुत मुश्किल है. यहां की नेचुरल खूबसूरती ट्रैवलर्स को अपनी ओर खींचते हैं.यहां आपफ़्योर्डलैंड, माउंट कुक और लोकल कल्चर को नजदीक से देख सकते हैं.

Add News18 as
Preferred Source on Google

Safest Countries In The World

ऑस्ट्रिया एक ऐसा देश माना जाता है, जो किसी तरह के युद्ध में भाग नहीं लेता है. यहां के नियम कानून न्यूट्रलिटी को प्रॉयोरिटी देते हैं. ये छोटा सा देश दुनिया भर में अपने क्लासिक म्यूजिक, आर्ट, नेचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है. यदि आपको खाने का शौक है तो यहां आपको कुछ अलग जायका टेस्ट करने के लिए मिल सकता है.

Safest Countries In The World

इंडियन फिल्ममेकर की फेवरेट शूटिंग इंटरनेशनल लोकेशन स्विट्जरलैंड भी सबसे सेफ कंट्रीज की लिस्ट में शामिल हैं. यहां लोग क्वालिटी ऑफ लाइफ पर ज्यादा फोकस करते हैं. जिंदादिली इस देश का अट्रेक्शन प्वाइंट है, जिसके कारण यहां आपने वाले लोग अपने एक्सपीरिएंस को कभी नहीं भूल पाते हैं.

Safest Countries In The World

सिंगापुर एशिया का एकमात्र देश जिसने पीसफुल कंट्रीज की लिस्ट में जगह बनायी है. यहा का लॉ बहुत स्ट्रीक्ट है, जिसके कारण यहां लोग क्राइम करने से बचते हैं. खूबसूरत स्काईलाइन, शॉपिंग मार्केट्स यहां की खासियत हैं.

Safest Countries In The World

डेनमार्क एक शांतिपूर्ण देश है क्योंकि यहां सरकार पर लोगों का भरोसा बहुत मजबूत है. कानून व्यवस्था सख्त लेकिन न्यायपूर्ण है, जिससे अपराध बहुत कम होते हैं. डेनमार्क कोपेनहेगन के टिवोली गार्डन, रॉयल पैलेस के लिए फैमस है.

Safest Countries In The World

फिनलैंड की शांति के चर्चे दुनियाभर में है. यहां गरीबी कम है, जिसके कारण क्राइम न के बराबर होते हैं. यहां के लोगों भी बहुत फ्रेंडली नेचर के होते हैं. अगर आप एक रिलैक्सिंग गेटवे प्लान कर रहे हैं, तो ये जगह आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

January 15, 2026, 21:29 IST

homelifestyle

दुनिया के 8 सबसे पीसफुल देश, एक बार जाने के बाद लौटने का नहीं करेगा मन

Read Full Article at Source