Last Updated:January 10, 2026, 14:05 IST
SSC GD Constable 2026 Correction Window: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2026 फॉर्म में कोई गलती होने पर अब उसमें सुधार कर सकते हैं. इसके लिए ssc.gov.in पर करेक्शन विंडो खोल दी गई है.
SSC GD Constable 2026: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा फॉर्म में 5 बदलाव कर सकते हैंनई दिल्ली (SSC GD Constable 2026 Correction Window). कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए आवेदन करने वाले लाखों उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है. आवेदन पत्र भरते समय जल्दबाजी या तकनीकी कारणों से नाम, जन्म तिथि, फोटो, सिग्नेचर या कैटेगरी जैसी जानकारियों में त्रुटि हो जाती है. इस तरह की एक छोटी सी गलती भी उम्मीदवारी रद्द करने का कारण बन सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए आयोग ने ssc.gov.in पर ‘विंडो फॉर एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन’ शुरू की है.
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती करेक्शन विंडो सीमित समय अवधि के लिए खोली गई है. इस दौरान अभ्यर्थी पोर्टल पर लॉगिन करके जरूरी बदलाव कर सकते हैं. हालांकि, यह सुविधा मुफ्त नहीं है और उम्मीदवारों को इसके लिए निर्धारित सुधार शुल्क का भुगतान करना होगा. अगर आप भी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), NIA, SSF और असम राइफल्स में राइफलमैन के पदों पर भर्ती होने का सपना देख रहे हैं तो यह सुनिश्चित करने का अंतिम मौका है कि आपके आवेदन में कोई गलती न रह जाए.
SSC GD 2026 सुधार प्रक्रिया और नियम
एसएससी के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए सुधार विंडो 10 जनवरी 2026 को सक्रिय की गई है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय की तकनीकी खराबी से बचने के लिए समय रहते अपने फॉर्म की समीक्षा कर लें. सुधार विंडो बंद होने के बाद कर्मचारी चयन आयोग किसी भी परिस्थिति में डेटा बदलाव का अनुरोध स्वीकार नहीं करेगा.
एसएससी जीडी कांस्टेबल फॉर्म सुधार शुल्क
एसएससी फॉर्म में बदलाव करने के लिए उम्मीदवार से निर्धारित शुल्क लेता है. इसके नियम नीचे बताए गए हैं:
पहली बार सुधार: अगर आप पहली बार एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती आवेदन फॉर्म रिवाइज कर रहे हैं तो आपको 200 रुपये का शुल्क देना होगा. दूसरी बार सुधार: अगर पहली बार सुधार के बाद भी कोई गलती रह जाती है और आप दोबारा बदलाव करना चाहते हैं तो 500 रुपये का शुल्क देना होगा. यह शुल्क सभी श्रेणियों (SC/ST/महिला/दिव्यांग समेत) के उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है. इसे केवल ऑनलाइन मोड में ही जमा कर सकते हैं.एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती फॉर्म में क्या बदल सकते हैं?
एसएससी जीडी कांस्टेबल सुधार विंडो के दौरान अभ्यर्थी अपने प्रोफाइल और आवेदन फॉर्म की ज्यादातर डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं, जैसे:
नाम की स्पेलिंग और पिता/माता का नाम जन्म तिथि और लिंग श्रेणी (जैसे EWS, ओबीसी, एससी, एसटी) शैक्षणिक योग्यता के विवरण फोटो और हस्ताक्षर (अक्सर फोटो के बैकग्राउंड या चश्मे की वजह से फॉर्म रिजेक्ट हो जाते हैं).एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती फॉर्म में कैसे सुधार करें?
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2026 में शामिल हो रहे उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए फॉर्म में सुधार कर सकते हैं-
1- एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें.
2- अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें.
3- डैशबोर्ड पर ‘Apply’ सेक्शन में ‘GD Constable 2026 Correction’ लिंक पर क्लिक करें.
4- आवेदन फॉर्म खुलेगा, जहां आप जरूरी बदलाव कर सकते हैं.
5- बदलाव करने के बाद ‘Preview’ जरूर देखें.
6- सुधार शुल्क का भुगतान करें और संशोधित फॉर्म को ‘Final Submit’ करें.
7- फ्यूचर रेफरेंस के लिए नए प्रिंटआउट की एक कॉपी सेव कर लें.
इन बातों का रखें ध्यान
कर्मचारी चयन आयोग ने स्पष्ट किया है कि सुधार के बाद जमा किया गया अंतिम फॉर्म ही मान्य होगा. अगर कोई उम्मीदवार शुल्क का भुगतान नहीं करता है तो उसका पुराना (त्रुटिपूर्ण) आवेदन ही रिकॉर्ड में रहेगा. इसके अलावा फोटो अपलोड करते समय ध्यान रखें कि वह स्पष्ट हो और आयोग की हालिया गाइडलाइंस के हिसाब से खींची गई हो.
About the Author
With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें
First Published :
January 10, 2026, 14:05 IST

15 hours ago
