SSC सेलेक्शन पोस्ट फेज-XII रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें चेक

2 weeks ago

SSC Result 2024 Declared: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने फेज-XII/2024/ सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम, मैट्रिकुलेशन लेवल, हायर सेकेंडरी लेवल और ग्रेजुएट लेवल का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इन पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की गई थी. यह परीक्षा 20, 21, 24, 25 और 26 जून, 2024 को आयोजित हुई थी.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ssc.gov.in/ के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. अगले दौर के लिए कुल 61,618 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 2 सितंबर से 24 सितंबर, 2024 तक शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, श्रेणी, आयु और आयु में छूट सहित सभी संबंधित डॉक्यूमेंट्स की स्व-सत्यापित प्रतियां अपलोड करनी होंगी.

SSC Result 2024 ऐसे करें चेक
SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां SSC Result 2024 लिखा हुआ हो.
एक PDF फाइल खुलेगी.
PDF रिजल्ट में अपना नाम चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.

एसएससी पोस्ट फेज XI रिजल्ट 2024: अब आगे क्या होगा करना
जिन उम्मीदवारों का नाम जारी हुए लिस्ट में है, उन्हें अब निर्धारित स्किल टेस्ट के लिए शामिल होना होगा. जिस किसी भी उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें आधिकारिक नोटिफिकेशन में उल्लिखित आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी जमा करनी होगी.

एसएससी पोस्ट फेज XI 2024 के कटऑफ जारी
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर SSC चयन पोस्ट फेज 12 का कट ऑफ भी जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मैट्रिकुलेशन लेवल, हायर सेकेंडरी लेवल और ग्रेजुएशन लेवल सहित अलग-अलग परीक्षाओं के लिए कैटेगरी वाइज कटऑफ देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें…
इंडियन ऑयल में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए होगी ये योग्यता, बढ़िया होगी सैलरी
IIT से बिना JEE Main के पढ़ाई करने का अवसर, ऐसे पाएं यहां दाखिला, जानें पूरी डिटेल

Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, SSC exam

FIRST PUBLISHED :

August 31, 2024, 14:29 IST

Read Full Article at Source