Taiwan Earthquake: ताइवान: ताइवान में 24 घंटे में दूसरा शक्तिशाली भूकंप, किसी नुकसान की खबर नहीं

1 month ago

ताइवान के पूर्वी शहर हुआलिएन से 34 किलोमीटर (21 मील) दूर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि इस द्वीप पर एक दिन से भी कम समय में आए दूसरे शक्तिशाली भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है. मौसम प्रशासन ने बताया कि भूकंप की गहराई 9.7 किलोमीटर थी.

भूकंप ने राजधानी ताइपे में भी इमारतों को हिला दिया. इससे पहले गुरुवार देर रात ताइवान के उत्तरपूर्वी तट पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था. मौसम अधिकारियों ने बारिश के दिनों के बाद पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन के खतरे की चेतावनी दी है.

ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है और भूकंप के लिए प्रवण है. अप्रैल में, हुआलियन में ताइवान को प्रभावित करने वाला कम से कम 25 वर्षों का सबसे बड़ा भूकंप आया था जिसमें  नौ लोग मारे गए थे और 900 से अधिक घायल हो गए थे.

Read Full Article at Source